Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Recall: सुजुकी ने वापस बुलाए चार लाख दो पहिया वाहन, इग्निशन कॉयल और टायर से जुड़ी है समस्‍या

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 10:05 AM (IST)

    जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki ने भारत में अपने चार लाख वाहनों को वापस बुलाया है। कंपनी ने Suzuki Access Avenis सहित कई और मॉडल्‍स को Recall किया है। किस तरह की खराबी की जानकारी मिलने के बाद इन वाहनों को वापस बुलाया गया है। क्‍या इनमें मिली खराबी से ज्‍यादा समस्‍या हो सकती है? आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Suzuki की ओर से भारत में चार लाख दो पहिया वाहनों को Recall किया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई स्‍कूटर और बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने खराबी की जानकारी मिलने के बाद देशभर में अपने चार लाख वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी की ओर से किन वाहनों के लिए Recall जारी (Suzuki Two-Wheelers Recall) किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुआ Recall

    सुजुकी मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में चार लाख दो पहिया वाहनों के लिए Recall जारी किया गया है। कंपनी की ओर से इन वाहनों में हाई टेंशन कॉर्ड इग्निशन कॉयल से जुड़ी समस्‍या की जानकारी मिलने के बाद Recall जारी किया गया है।

    किन वाहनों के लिए जारी हुआ Recall

    जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से कई वाहनों के लिए Recall को जारी किया गया है। इनमें Suzuki Access, Avenis, Burgman जैसे स्‍कूटर शामिल हैं। Access की 263788 यूनिट्स, 72025 यूनिट्स Burgman और 52578 यूनिट्स Avenis स्‍कूटर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- June 2024 में बढ़ी Scooters की मांग, Top-5 में Honda के साथ शामिल हुईं ये कंपनियां

    बाइक को भी बुलाया वापस

    स्‍कूटर्स के साथ ही कंपनी कीओर से अपनी V-Strom 800DE को भी वा‍पस बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब 67 यूनिट्स को टायर में खराबी के कारण वापस बुलाया गया है।

    क्‍या है खराबी

    जिन स्‍कूटर्स को कंपनी ने वापस बुलाया है उनमें हाई टेंशन कॉर्ड को उनकी ड्राइंग के मुताबिक डिजाइन नहीं किया गया है। जिससे तार में दरार और टूटने की समस्‍या आ रही है। इस कारण स्‍कूटर को स्‍टार्ट करने में भी परेशानी हो रही है। वहीं वी-स्‍टॉर्म बाइक के टायर के खास बैच में ही परेशानी की जानकारी सामने आई है। इन टायर्स को बनाने की प्रक्रिया में ही खराबी की जानकारी मिली है, जिसके बाद इनको वापस बुलाया गया है।

    कब बनी हैं यूनिट्स

    कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि 30 अप्रैल से तीन दिसंबर 2022 के बीच इन स्‍कूटर्स का प्रोडक्‍शन किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने पांच मई 2023 से लेकर 23 अप्रैल 2024 के बीच Suzuki V-Storm 800DE का प्रोडक्‍शन किया गया है।

    कैसे लगाएं पता

    अगर आपके पास भी ऊपर बताई गई अवधि के दौरान वाली यूनिट्स हैं, तो आप नजदीकी शोरूम या सर्विस सेंटर पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर VIN नंबर (Suzuki recall vin check) के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है।

    फ्री में परेशानी होगी दूर

    कंपनी के मुताबिक जिन भी यूनिट्स में चेकिंग के दौरान खामी पाई जाएगी, उनको बिना किसी अतिरिक्‍त चार्ज लिए ठीक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले Suzuki ने अपडेट किए अपने दो स्‍कूटर, जानें कितनी है कीमत