Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata और Mahindra भारत में लेकर आ रहे हैं चार नई एसयूवी गाड़ियां, जानें आपके लिए कौन-सी होगी खास

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2020 11:58 AM (IST)

    माना जा रहा है कि Mahindra Scorpio Sting नेमप्लेट का इस्तेमाल SUV के सभी नए मॉडल के लिए किया जा सकता है। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो कार निर्माता वर्तमान पीढ़ी के मॉडल को नए के साथ बेचना जारी रखेगा।

    Tata Gravitas के मोटर शो में पेश हुए मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Suv's of Tata & Mahindra :देश में थमी ऑटो सेक्टर की ग​ति एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ रही है। जिसके चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट को लेकर कमर कस ली है। देश की कई बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में अपनी गाड़ियों को लेकर तैयार हैं। जिसमें Tata और Mahindra की बहुप्रतिक्षित नई SUV भी शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं इन एसयूवी की विस्तार से जानकारी:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Gravitas & HBX: देश की दिग्गज वाहन निमाता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में अपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रेविटस और HBX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड नई एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में कंपनी की एचबीएक्स को मनाली में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसकी लांचिंग को लेकर खबर है, कि कंपनी इसे साल के अंत तक या अगले साल के शुरुआत में लॉन्च करेगी। HBX को कंपनी महज 6 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। वहीं टाटा ने अपनी ग्रेविटास को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में उतारा था। ग्रेविटास की कीमत 15 लाख के आसपास से शुरू होगी।

    Mahindra Scorpio & Xuv 500: इसी क्रम में घरेलू कार निर्माता महिंद्रा अपनी लोकप्रिय गाड़ियों के नए अवतार को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें महिंद्रा XUV 500 और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं। हालांकि इनके डिजाइन और इंजन स्पेक्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी ने हाल ही में अगली पीढ़ी की स्कॉर्पियो के लिए Scorpio Sting, the Sting, Sting और Scorpio Sting नए नाम दर्ज किए।

    माना जा रहा है कि Mahindra Scorpio Sting नेमप्लेट का इस्तेमाल SUV के सभी नए मॉडल के लिए किया जा सकता है। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो कार निर्माता वर्तमान पीढ़ी के मॉडल को नए के साथ बेचना जारी रखेगा।