Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata की Electric गाड़ियों पर January 2025 में मिल रहे हजारों रुपये के Discount Offers, जानें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    Tata Electric Cars January 2024 Discounts भारत की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से ICE के साथ ही EV सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। January 2025 में टाटा की Electric Cars And SUVs पर बेहतरीन डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किन Electric Cars and SUV पर इस महीने में कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tata Motors किन कारों पर January 2025 में दे रही है Discount।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी नए साल में अपनी Electric Cars And SUVs पर बेहतरीन Discount Offers दे रही है। कंपनी की किस EV पर January 2025 में कितने रुपये तक की बचत (Tata Electric Cars January 2025 Discounts) की जा सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Discount on Tata EV

    टाटा मोटर्स की ओर से January 2025 के दौरान अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में आने वाली दो कारों पर बेहतरीन Discount Offers दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से 2024 के साथ ही 2025 के मॉडल्‍स पर यह ऑफर दिए जा रहे हैं।

    Discount on Tata Tiago EV

    टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के तौर पर Tata Tiago EV को ऑफर किया जाता है। January 2025 के दौरान कंपनी की ओर से इस कार पर आकर्षक डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक Tata की ओर से इस कार पर अधिकतम 85 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। साल 2024 के दौरान बनाई गईं यूनिट्स पर कंपनी अधिकतम 65 हजार रुपये का Green Bonus और 20 हजार रुपये का Exchange/ Scrappage डिस्‍काउंट दे रही है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के लॉन्‍ग रेंज वाले XT वेरिएंट पर सबसे ज्‍यादा बचत की जा सकती है। इसके अलावा इसके मीडियम रेंज XT वेरिएंट पर 70 हजार रुपये, XE पर 50 हजार रुपये, लॉन्‍ग रेंज वाले XZ+, AC FC, XZ+ Tech Lux AC FC पर 60 हजार रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है।

    2025 की यूनिट्स पर कंपनी 40 हजार रुपये की बचत का मौका दे रही है।

    Discount on Tata Punch EV

    कंपनी की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Tata Punch EV को ऑफर किया जाता है। इस कार को अगर January 2025 में खरीदा जाता है तो अधिकतम 70 हजार रुपये की बचत की जा सकती है।  साल 2024 के दौरान बनाई गईं यूनिट्स पर कंपनी अधिकतम 65 हजार रुपये का Green Bonus और 20 हजार रुपये का Exchange/ Scrappage डिस्‍काउंट दे रही है। Punch EV के मीडियम रेंज वाले Smart, Smart+ पर 40 हजार रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है। इसके अलावा मीडियम रेंज वाले सभी वेरिएंट्स पर 50 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्‍ग रेंज वाले सभी वेरिएंट्स पर 50 से 70 हजार रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    2025 की यूनिट्स पर कंपनी इस महीने में अधिकतम 40 हजार रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर्स दे रही है।