Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV की भारत में डिलीवरी शुरू, बढ़ते डिमांड के चलते 3 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

    टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier EV को लॉन्च किया है और अब इसकी डिलीवरी शुरू हो गई है। यह भारत की पहली स्वदेशी इलेक्ट्रिक SUV है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है। यह दो बैटरी पैक और कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

    By Jagran News Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Harrier EV डिलीवरी भारत में शुरू की गई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। यह भारत की पहली स्वदेशी इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही, इसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे बाकियों से ज्यादा शानदार बनाते हैं। आइए टाटा हैरियर ईवी के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है कीमत?

    Tata Harrier EV को 21.49 लाख रुपये से लेकर 30.23 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लेकर आया गया है। इसके साथ ही यह टाटा मोटर्स की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है।

    बैटरी पैक और रेंज

    Tata Harrier EV को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जो 65 kWh और 75 kWh है। इसके डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन में फ्रंट मोटर 155.8 hp की पावर, जबकि रियर मोटर 234.7 hp की पावर जनरेट होता है। इसके 75 kWh RWD वैरिएंट की रेंज 627 किमी, 75 kWh AWD वैरिएंट की रेंज 622 किमी और 65 kWh RWD वैरिएंट की रेंज 538 किमी है।

    Tata Harrier EV के फीचर्स

    1. इसमें ऑफ-रोड कैपेसिटी के लिए छह ड्राइविंग मोड दिए गए हैं, जिसमें सैंड (रेत), स्नो (बर्फ), रॉक (चट्टान), मड/रट्स (कीचड़/खांचे), नॉर्मल (सामान्य) और कस्टम (अनुकूलित) है। यह ड्राइविंग मोड अलग-अलग इलाकों के अनुरूप पावर डिस्ट्रीब्यूशन और सस्पेंशन सेटिंग्स को संशोधित करते हैं, जिससे किसी भी तरह की सड़क पर बेहतर कंट्रोल मिलता है।
    2. इसमें 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.53-इंच का हरमन-सोर्स्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस, पावर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शनैलिटी वाली ड्राइवर सीट, एक वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, विंडो सनब्लाइंड्स, एम्बिएंट लाइटिंग समेत और भी कई चीजें मिलती है।
    3. सफर के दौरान पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिसमें डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिस्क वाइपिंग के साथ ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, अकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम, ऑटो हेडलैंप और लेवल 2 ADAS के सूट शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Tata Curvv के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद हर महीने कितनी बनेगी EMI, पढ़ें खबर