Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar का Harrier EV ने किया रेस्क्यू, कीचड़ से खींचकर बाहर निकाला, देखें वायरल वीडियो

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    Tata Motors ने हाल ही में अपनी पहली ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV को लॉन्च किया। यह भारत में बनी पहली ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एसयूवी है और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में Harrier EV Mahindra Thar Roxx को कीचड़ से बाहर निकालते हुए दिख रही है। Harrier EV दो बैटरी पैक और डुअल-मोटर सेटअप के साथ आती है।

    Hero Image
    Harrier EV का Mahindra Thar को कीचड़ से निकालने का वीडियो।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Tata Motors ने हाल ही में अपनी पहली ऑल ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे QWD तकनीक के साथ लेकर आई है, वही यह भारत में बनी पहली ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है। इसके साथ ही यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV है, जो 500 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। हाल ही में इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह हार्डकोर एसयूवी Mahindra Thar Roxx का रेस्क्यू करते हुए दिखाई दे रही है। आइए जानते है कि वायरल वीडियो में क्या देखने के लिए मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harrier EV और Thar Roxx का वायरल वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by TATA HARRIER 👑 (@the_harrier_world)

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि Mahindra Thar Roxx गहरे कीचड़ में फंस हुई दिखाई दे रही है, जो एक जबरदस्त ऑफ-रोड कैपेबिलिटी के साथ आती है। वीडियो में इसके पीछे का बंपर कीचड़ में धंसा हुआ दिखाई दे रहा है। यह कार खुद से बाहर नहीं निकल पा रही है। तभी Tata Harrier EV की एंट्री होती है। Harrier EV रस्सी के सहारे Thar Roxx को कीचड़ से खींचकर बाहर निकालती है। कीचड़ में फंसी Thar Roxx को खींचकर बाहर निकालने का Harrier EV का यह वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसके साथ ही लोगों को Harrier EV की असली ताकत भी देखने का मौका दे रहा है।

    ऑफ-रोडिंग के लिए पॉपुलर Thar Roxx

    Mahindra Thar Roxx को ऑफ-रोडिंग के लिए काफी पॉपुलर है। वहीं, ऑफ-रोडिंग के शौकीन इसे काफी पसंद भी करते हैं। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसमें 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन (2WD) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (RWD और 4x4 ऑप्शन) को ऑफर किया जाता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।

    Tata Harrier EV भी काफी पावरफुल

    टाटा हैरियर ईवी को दो बैटरी पैक 65 kWh और 75 kWh ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसमें डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है। इसका फ्रंट मोटर 155.8 bhp और रियर मोटर 234.7 bhp की पावर देता है और यह 504 Nm का टॉर्क जनरेट करते है। इसमें ऑफ-रोड एक्सपीरियंस के लिए छह ड्राइविंग मोड्स दिया गया है। इन मोड्स की मदद के जरिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन और सस्पेंशन सेटिंग्स को अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे हर तरह की राइड में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिल सकें।

    यह भी पढ़ें- चचा ने जुगाड़ से स्कूटर को बना डाला ऑटो पायलट गाड़ी, देखकर बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां भी हैरान