Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV की बढ़ी बहुत ज्यादा डिमांड, करना होगा 6 महीने से ज्यादा का इंतजार

    टाटा मोटर्स ने नई इलेक्ट्रिक Tata Harrier EV को लॉन्च किया जिसे 24 घंटे में 10000 बुकिंग मिली। इस इलेक्ट्रिक SUV का वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गया है। यह दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है जो 627 किमी तक की रेंज देती है। इसकी कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यह BYD Atto 3 और Mahindra XEV 9e को टक्कर देगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 26 Jul 2025 05:09 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Harrier EV रिकॉर्ड बुकिंग के बाद वेटिंग पीरियड बढ़ा

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस कार के लॉन्च होने के बाद ही महज 24 घंटे के भी भीतर करीब 10,000 बुकिंग मिली थी, जो इस सेगमेंट में एक नया रिकॉर्ड है। इसे पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार फीचर्स और शानदार रेंज के साथ लेकर आया गया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अब इस इलेक्ट्रिक SUV का वेटिंग पीरियड 12 हफ्तों से लेकर 30 हफ्तों तक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड

    Tata Harrier EV को तीन में ट्रिम में पेश किया जाता है, जो Adventure, Fearless+, और Empowered है।

    वेरिएंट कैटेगरी वेरिएंट नाम अनुमानित डिलीवरी समय (EDD)
    Empowered 75 kWh ACFC Harrier EV Empowered 75 ACFC 12-15 हफ्ते
    Harrier EV Empowered ST 75ACFC 12-15 हफ्ते
    Harrier EV Empowered AWD 75ACFC 12-15 हफ्ते
    Harrier EV Empowered AWD ST 75FC 12-15 हफ्ते
    Empowered 75 kWh Harrier EV Empowered 75 12-15 हफ्ते
    Harrier EV Empowered ST 75 12-15 हफ्ते
    Harrier EV Empowered AWD 75 12-15 हफ्ते
    Harrier EV Empowered AWD ST 75 12-15 हफ्ते
    Adventure 65 kWh Harrier EV Adventure 65 28-30 हफ्ते
    Harrier EV Adventure 65 ACFC 28-30 हफ्ते
    Harrier EV Adventure S 65 18-21 हफ्ते
    Harrier EV Adventure S 65 ACFC 18-21 हफ्ते
    Fearless+ 75 और 65 kWh Harrier EV Fearless+ 65 18-21 हफ्ते
    Harrier EV Fearless+ 65 ACFC 18-21 हफ्ते
    Harrier EV Fearless+ 75 18-21 हफ्ते
    Harrier EV Fearless+ 75 ACFC 18-21 हफ्ते

    परफॉर्मेंस और बैटरी

    • Tata Harrier EV दो बैटरी ऑप्शन 65 kWh और 75 kWh बैटरी पैक के साथ ऑफर की जाती है। इसकी 65 kWh बैटरी 538 किमी और 75 kWh की बैटरी 627 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इन बैटरियों को IP67 रेटिंग और लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है। कंपनी इन पर लाइफटाइम वारंटी और अनलिमिटेड किमी की गारंटी दे रही है।
    • इसे दो ड्राइविंग वेरिएंट RWD और AWD में ऑफर किया जाता है। इसका RWD वेरिएंट 238 PS की पावर और 315 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसक AWD वेरिएंट डुअल मोटर सिस्टम के साथ 504 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। AWD में Boost Mode मिलता है, जिससे SUV सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।
    • इसमें कई ड्राइविंग मोड्स और ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी मिलती है। इसके RWD में Eco, City और Sport मोड दिया जाता है और AWD में Extra Boost Mode मिलता है। Fearless+ और Base वेरिएंट्स में Normal, Wet, और Rough टेरेन मोड दिया जाता है। Empowered RWD में Custom Mode और Empowered AWD में 6 टेरेन मोड Normal, Snow/Grass, Mud-Ruts, Sand, Rock Crawl, और Custom दिया जाता है।

    कितनी है कीमत?

    Tata Harrier EV को 21.49 लाख रुपये से लेकर 30.23 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। भारत में BYD Atto 3 और Mahindra XEV 9e जैसी इलेक्ट्रिक कार से देखने के लिए मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar का Harrier EV ने किया रेस्क्यू, कीचड़ से खींचकर बाहर निकाला, देखें वायरल वीडियो