Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors कर रही नई एसयूवी लॉन्‍च करने की तैयारी, जानें कब तक और किस गाड़ी को किया जा सकता है पेश

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:00 AM (IST)

    Tata Upcoming SUVs देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से कब और किस सेगमेंट में नई एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tata की ओर से किन एसयूवी को किया जाएगा लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही कई नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। टाटा की ओर से कब और किस सेगमेंट में किस एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata कर रही नई SUVs लॉन्‍च करने की तैयारी

    टाटा मोटर्स की ओर से माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ ही सात सीटों वाली Tata Safari जैसी एसयूवी को मौजूदा समय में भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। लेकिन निर्माता जल्‍द ही कई और एसयूवी को भारत में लॉन्‍च और पेश करने की तैयारी कर रही है।

    लॉन्‍च होगी Tata Harrier EV

    टाटा की ओर से तीन जून 2025 को औपचारिक तौर पर टाटा हैरियर ईवी को लॉन्‍च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्‍सपो में पहली बार कॉन्‍सेप्‍ट के तौर पर पेश किया गया था। इसके बाद जनवरी 2025 में भी इसके प्रोडक्‍शन रेडी वर्जन को शोकेस किया जा चुका है।

    आएगी Tata Sierra

    टाटा की ओर से हैरियर ईवी के लॉन्‍च के बाद एक और एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। टाटा ने ऑटो एक्‍सपो में भी Tata Sierra को पेश किया था। जिसके बाद से यह उम्‍मीद की जा रही है कि निर्माता इस एसयूवी को भी भारतीय बाजार में अगले कुछ महीनों में लॉन्‍च कर सकती है। 

    कुछ समय पहले हमने टाटा मोटर्स के चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर और वीपी मोहन सावरकर से इस विषय पर चर्चा की थी, जिसके बाद उन्‍होंने बताया था कि टाटा की सिएरा को कई पावरट्रेन के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। लग्‍जरी एसयूवी सेगमेंट में इसे लाया जाएगा। लॉन्‍च के समय ही इसकी पोजिशन भी बताई जाएगी और लॉन्‍च की जानकारी भी कुछ दिनों में दी जा सकती है।

    मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

    टाटा की ओर से अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्माता डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई अपडेट कर रही है। जिससे लोगों को पहले से ज्‍यादा बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है।

    कब तक होगी लॉन्‍च

    टाटा हैरियर ईवी को तीन जून 2025 को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन टाटा सिएरा के लॉन्‍च के समय को लेकर अभी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि साल के आखिर तक इस एसयूवी को भी भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके साथ ही निर्माता की ओर से टाटा पंच को भी अपडेट किया जा सकता है।