Tata Punch Facelift फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जल्द हो सकती है लॉन्च
Tata Punch Facelift देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्द ही अपनी माइक्रो एसयूवी पंच के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट में क्या बदलाव की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता Tata Motors की ओर से माइक्रो एसयूवी के तौर पर Tata Punch की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। एसयूवी की टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट में किस तरह की जानकारी सामने आई है। इसे कब तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Punch Facelift होगी भारत में लॉन्च
टाटा मोटर्स की ओर से माइक्रो एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली टाटा पंच के फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift) को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग की जा रही है। लेकिन अभी इस बारे में निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।
क्या मिली जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। देखी गई यूनिट को पूरी तरह से ढंका गया था। लेकिन फिर भी कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूदा डिजाइन को थोड़ा बेहतर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 16 इंच अलॉय व्हील्स, क्लैडिंग, शॉर्क फिन एंटीना, रियर वाइपर, सात इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया क्लाइमेट कंट्रोल, 10.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, फास्ट यूएसबी चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, एबीएस जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन वाले ही 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी के इंजन का विकल्प मिलेगा। जिससे इसे 87.8 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से अभी इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने के बारे में किसी भी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के आखिर या अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।