Tata Tiago और Tigor फेसलिफ्ट अगले साल होगी लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स समेत नए कलर ऑप्शन
टाटा मोटर्स साल 2025 में Tata Harrier EV और Tata Sierra EV लाने वाला है। इसके साथ ही कंपनी Tata Tiago और Tigor का फेसलिफ्ट भी लेकर आएगी। इसका बारे में कंपनी ने हाल में एक इन्वेस्टर मीट के दौरान पुष्टि की है। टाटा टियागो और टिगोर को भारत में लॉन्च किया गया था उसके बाद इसे जनवरी 2020 में इन्हें पहला अपडेट मिला था।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 में टाटा अपनी Tata Harrier EV और Tata Sierra EV को लाने जा रही है। इसके साथ ही हाल ही कंपनी अपनी दो पुरानी गाड़ियों की फेसलिफ्ट लाने की पुष्टि की है। इसकी पुष्टि कंपनी ने एक इन्वेस्टर मीट के दौरान की। इस दौरान कंपनी ने बताया कि वह टाटा टियागो और टिगोर को अगले साल मिड-लाइफ फेसलिफ्ट लेकर आएंगे। टाटा टियागो और टिगोर को 2016 में लॉन्च किया गया था और जनवरी 2020 में इन्हें पहला अपडेट मिला था। नई जनरेशन के मॉडल आने से पहले यह इन दोनों गाड़ियों का दूसरा रिफ्रेश होगा।
Tata Tiago and Tigor facelift: क्या मिल सकता है अपडेट
टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें नए बंपर, हेडलैंप और टेल-लैंप के साथ अपग्रेड फ्रंट और रियर एंड भी देखने के लिए मिल सकते हैं। दोनों गाड़ियों के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इन दोनों को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया जा सकता है।
Tata Tiago, Tigor: कैसा होगा इंजन
हाल के समय में आने वाली टियागो और टिगोर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। आने वाले फेसलिफ्ट में भी इसी इंजन को दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, ये दोनों कार टाटा की ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भी आ सकती है।
Tata क्यों कर रही अपडेट
टाटा की यह दोनों गाड़ियां कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में आती है। यह सेगमेंट नई मारुति डिजायर और नेक्स्ट-जेन होंडा अमेज के साथ फिर से उछाल मारने वाला है। जिसे देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी इन दो गाड़ियों का फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है। वहीं, हैचबैक सेगमेंट में, स्विफ्ट को साल 2024 की शुरुआत में एक जनरेशन अपडेट मिला और हुंडई ग्रैंड i10 निओस को भी 2023 की शुरुआत में फेसलिफ्ट मिला। ये सभी टाटा की कॉम्पैक्ट कार की तुलना में काफी बेहतर हो गई हैं, जिसकी वजह से इनकी बिक्री भी बढ़ी है। वहीं, टियागो और टिगोर की हाल में आने वाली गाड़ियों की तुलना में काफी पीछे हो गई है। वहीं, इनका आधार प्लेटफॉर्म और भी पुरानी हो गया है। इन कारों की नई जनरेशन को साल 2026 या 2027 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस बीच, टियागो और टिगोर को भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बनाए रखने क लिए मिलने वाला फेसलिफ्ट काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।