Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Model Y को तीन शहरों में किया जाएगा ऑफर, जानें कहां रजिस्‍ट्रेशन करवाने पर होगी सबसे ज्‍यादा बचत

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    Tesla Model Y Savings India अमेरिकी वाहन निर्माता Tesla की ओर से भारत में 15 जुलाई 2025 को अपनी पहली गाड़ी Tesla Model Y को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस गाड़ी को देश के किन शहरों में सबसे पहले उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इनमें से किस शहर में इस गाड़ी को खरीदने पर सबसे ज्‍यादा बचत हो सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    टेस्‍ला की मॉडल वाई को किस शहर में खरीदना होगा सबसे सस्‍ता। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिका की इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता टेस्‍ला की ओर से औपचारिक तौर पर भारत में अपने सफर को शुरू कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को 15 जुलाई 2025 को ही लॉन्‍च किया गया है। टेस्‍ला की वेबसाइट के मुताबिक इसे देश के किन शहरों में ऑफर किया जाएगा। किस शहर में इसे खरीदना सबसे सस्‍ता हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Tesla Model Y

    टेस्‍ला की ओर से भारतीय बाजार में Tesla Model Y को 15 जुलाई 2025 को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से मुंबई में पहला शोरूम खोला गया है। जहां इस कार को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया गया है। टेस्‍ला की ओर से कार में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

    क्‍या है कीमत

    टेस्‍ला की ओर से Tesla Model Y को दो वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसके रियर व्‍हील ड्राइव वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है और इसके लॉन्‍ग रेंज रियर व्‍हील ड्राइव वेरिएंट को 67.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है।

    कितने शहरों में मिलेगी गाड़ी

    निर्माता की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Tesla Model Y का शोरूम भले ही मुंबई में खोला गया है। लेकिन इसको देश के तीन शहरों में रजिस्‍टर करवाया जा सकता है। टेस्‍ला की वेबसाइट पर मुंबई, दिल्‍ली और गुरुग्राम में कार की ऑन रोड कीमत की जानकारी दी गई है।

    किस शहर में कितनी कीमत

    वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Tesla Model Y दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत के अलावा जीएसटी, टीसीएस, एडमिनिस्‍ट्रेशन और सर्विस फी, एस्‍टिमेटिड रोड टैक्‍स और चार्ज, फास्‍टैग के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 6106690 रुपये होगी।

    दिल्‍ली में Tesla Model Y की कीमत

    Tesla Model Y की दिल्‍ली में कीमत राशि (रुपये मे
    ऑन-रोड कीमत 61,06,690
    अनुमानित ईंधन बचत (यदि शामिल हो) - 2,70,000
    ऑन रोड कीमत में शामिल
    GST 2,92,818
    TCS 1% 59,890
    प्रशासन और सेवा शुल्क 50,000
    अनुमानित रोड टैक्स और शुल्क 7,000
    फास्टैग 800

    गुरुग्राम में Tesla Model Y की कीमत

    गुरुग्राम में टेस्‍ला की कीमत राशि
    ऑन-रोड कीमत 66,76,831
    अनुमानित ईंधन बचत (यदि शामिल हो) -2,70,000
    ऑन रोड कीमत में शामिल
    GST 2,92,818
    अनुमानित रोड टैक्स और शुल्क 5,77,141
    TCS 1% 59,890
    प्रशासन और सेवा शुल्क 50,000
    फास्टैग 800

    मुंबई में Tesla Model Y की कीमत

    मुंबई में टेस्‍ला की कीमत राशि
    ऑन-रोड कीमत 61,07,190
    अनुमानित ईंधन बचत (यदि शामिल हो) -2,70,000
    ऑन रोड कीमत में शामिल
    GST 2,92,818
    TCS 1% 59,890
    प्रशासन और सेवा शुल्क 50,000
    अनुमानित रोड टैक्स और शुल्क 7,500
    फास्टैग 800

    किस शहर में सबसे सस्‍ती

    Tesla Model Y को दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो सबसे ज्‍यादा बचत हो सकती है। मुंबई और गुरुग्राम के मुकाबले दिल्‍ली में इसे खरीदने पर रुपये से लेकर लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    कीमत में हो सकता है बदलाव

    टेस्‍ला की वेबसाइट पर दी गई कीमत और शहर में ऑन रोड कीमत में बदलाव भी हो सकता है। इसलिए बुकिंग के बाद ऑन रोड कीमत की सही जानकारी शोरूम से ही मिल पाएगी।

    यह भी पढ़ें- Noida में लगेगा Tesla का सुपरचार्जर, Delhi-NCR में और कहां खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन, कंपनी ने बताया पूरा प्लान