भारत में Tesla Model Y की टेस्टिंग जारी, 2025 तक लॉन्च की उम्मीद!
Tesla Model Y की टेस्टिंग भारत में जारी है जिसके 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। मुंबई में स्पॉट की गई इस कार में नए लाइटिंग एलिमेंट्स और प्रीमियम इंटीरियर जैसे बदलाव किए गए हैं। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सस्पेंशन को रीट्यून किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार 526 किलोमीटर तक की रेंज देती है और सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री साल 2025 के आखिर तक होने वाला है। इसको लेकर कंपनी ने तैयारियां भी तेज कर दी है। इसका पता बार-बार कंपनी की Tesla Model Y को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने से ही लग जाता है। एक बार फिर से Tesla Model Y को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे इस बार मुंबई में स्पॉट किया गया है, जहां पर यह ब्लैक कलर के आवरण में लिपटी हुई थी। आइए जानते हैं कि Tesla Model Y किन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है?
Tesla Model Y के फीचर्स
भारतीय बाजार को लेकर इसमें कई बादलाव किए गए हैं। इसके बाहरी डिजाइन के फ्रंट और रियर में नए लाइटिंग एलिमेंट्स जोड़े गए हैं, जिससे वाहन का लुक और भी आकर्षक हो गया है। वहीं इंटीरियर को नई एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, नया टचस्क्रीन इंटरफेस और सॉफ्ट-टच फिनिश के साथ इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाया गया है। रोड नॉइस को कम करने के लिए एकॉस्टिक ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सस्पेंशन को रीट्यून किया गया है और स्टीयरिंग को और भी रिस्पॉन्सिव बनाया गया है।
Identify this Coupè?
ड्राइविंग रेंज और सेफ्टी
- ग्लोबल बाजार में Tesla Model Y ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और लॉन्ग-रेंज बैटरी पैक के साथ आती है, जो 526 किलोमीटर तक की रेंज देती है। उसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा की है। यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है।
- इसमें लोगों की सेफ्टी के लिए ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग और लेन डिपार्चर अवॉइडेंस जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है।
- Model Y को 6 कलर ऑप्शन स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू मेटैलिक, डायमंड ब्लैक, अल्ट्रा रेड और क्विकसिल्वर में पेश किया जाता है। अब इसके लॉन्च होने पर ही पता चलेगा कि यह कितने कलर में भारत में लॉन्च होती है।
भारत में टेस्ला की तैयारी
Tesla भारत में एंट्री के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में मॉडल 3 और मॉडल Y वेरिएंट्स के लिए होमोलोगेशन फाइल किया है। जिनके जरिए कंपनी भारत में एंट्री करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।