Tesla Launch In India: Model Y से करेगी शुरुआत अमेरिकी EV कंपनी, आती है 526 किमी की रेंज के साथ
Tesla 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है जहां Tesla Model Y को पेश किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट्स में आ सकती है RWD और लॉन्ग-रेंज AWD । Model Y का RWD वेरिएंट 593 किमी की रेंज और AWD वेरिएंट 750 किमी तक की रेंज दे सकता है। भारत में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये हो सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इस मौके को भुनाने के लिए दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Tesla मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम 15 जुलाई को पहला शोरूम खोलने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को पेश कर सकती है। आइए टेस्ला की यह इलेक्ट्रिक कार किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है?
सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
Tesla Model Y को दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में गिना जाता है। भारत में इसे पूरी तरह से तैयार (CBU) रूप में आयात किया जाएगा। इसकी वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन तकनीक और परफॉर्मेंस के मामले में Model Y प्रीमियम सेगमेंट में काफी मजबूत दावेदार है।
दो वेरिएंट्स में आ सकती है Tesla Model Y
भारतीय बाजार में Model Y को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग-रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) हो सकता है।
दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त रेंज
odel Y के RWD वेरिएंट की रेंज करीब 593 किमी (CLTC स्टैंडर्ड के मुताबिक) है। वहीं, इसके AWD लॉन्ग-रेंज वेरिएंट की रेंज 750 किमी तक जाती है। इसका RWD वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि AWD वेरिएंट सिर्फ 4.3 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती है।
Tesla Model Y के डायमेंशन
इसकी लंबाई 4,797 mm, चौड़ाई 1,982 mm और ऊंचाई 1,624 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 mm है। ग्लोबल मार्केट में इसमें 19-इंच और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं।
Tesla Model Y का डिजाइन और इंटीरियर
इसका डिजाइन सिंपल, प्रीमियम और स्पोर्टी है। इसमें आगे एलईडी हेडलाइट्स और पीछे कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स इसे काफी मॉडर्न लुक देते हैं। इसमें 15.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पीछे बैठने वालों के लिए 8-इंच की अलग स्क्रीन, दूसरी पंक्ति की सीटें फोल्ड हो जाती हैं।
भारत में कितनी हो सकती है कीमत?
Tesla Model Y को ग्लोबल लेवल पर 40,000 डॉलर की कीमत में ऑफर किया जाता है। इसे भारत में CBU के तौर पर लाया जा रहा है, जिसपर 70% कस्टम ड्यूटी लगती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।