भारत में शोरूम खुलने से पहले Tesla Model Y हुई स्पॉट, बढ़ सकती है महिंद्रा-टाटा की टेंशन
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla 15 जुलाई को भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलेगी जिसके बाद दिल्ली में दूसरा शोरूम खुलेगा। भारत में टेस्ला का शोरूम खुलने के बाद डीलरशिप भी शुरू हो जाएगी। Tesla Model Y को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसकी कीमत 70 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla भारतीय बाजार में 15 जुलाई को एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी भारत में अपना पहलो शोरूम मुंबई में खोलने वाली है। इसके बाद दिल्ली में Tesla का दूसरा शोरूम ओपन किया जाएगा। भारत में टेस्ला का शोरूम ओपन होने के बाद डीलरशिप भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कंपनी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपनी गाड़ियों की टेस्टिंग की काफी तेजी से कर रही है। एक बार फिर से भारत की सड़कों पर Tesla Model Y को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे मुंबई में कैमोफ्लेज से ढका हुआ देखा गया है। इसके नंबर प्लेट पर कर्नाटक की लाल नंबर प्लेट देखने के लिए मिली है।
डिजाइन और फीचर्स
Tesla Model Y के नए वर्जन में पिछले मॉडल की तुलना में कई डिजाइन अपडेट देखने के लिए मिले हैं। इसके फ्रंट में स्लीकर लाइट्स दी गई है, जो इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा मॉडर्न लुक देती है। इसके अलावा, साइज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई है। इसे पर्ल व्हाइट, स्टील्थ ग्रे, डीप ब्लू मेटैलिक, अल्ट्रा रेड, क्विकसिल्वर और डायमंड ब्लैक जैसे पेंट कलर डिजाइन के साथ पेश किया जाता है, अब देखना होगा कि इसे किन कलर में भारत में लॉन्च किया जाता है। इसके इंटीरियर को केवल दो कलर ऑप्शन ऑल-ब्लैक या व्हाइट इंटीरियर के साथ पेश किया जाता है।
परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज
Tesla Model Y को सिंगल कॉन्फिगरेशन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है। इसके परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें लॉन्ग-रेंज बैटरी के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। कंपनी 526 किलोमीटर की EPA-रेटेड रेंज का दावा करती है। Tesla की यह इलेक्ट्रिक कार महज 4.6 सेकंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे है।
भारत में कब होगी लॉन्च?
Tesla मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। भारत में टेस्ला की पहली कार Model Y होने वाली है, जिसे आए वाले महीनों में त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। टेस्ला को भारत में पूरी तरह से इम्पोर्टेड यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। भारतीय बाजार में Tesla Model Y की कीमत 70 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।