Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के बाद राजधानी दिल्‍ली में खुलेगा Tesla का दूसरा शोरूम, जगह भी हुई तय, जानें कब होगा शुरू

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:29 PM (IST)

    Tesla India Showroom अमेरिकी इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता टेस्‍ला की ओर से भारत में अपनी कारों की बिक्री को शुरू कर दिया गया है। निर्माता की ओर से पहले शोरूम को शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दिल्‍ली में भी जगह तय हो चुकी है। राजधानी में किस जगह पर टेस्‍ला का शोरूम खोला जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tesla की ओर से दिल्‍ली में किस जगह पर खोला जाएगा नया शोरूम। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिकी वाहन निर्माता Tesla भारत में अपनी कारों की बिक्री कर रही है। निर्माता की ओर से देश में पहले शोरूम को मुंबई में खोला जा चुका है। इसके बाद विस्‍तार करते हुए निर्माता अपने दूसरे शोरूम को जल्‍द शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे शोरूम को किस शहर में किस जगह पर कब तक शुरू किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla का दूसरा शोरूम खोलने की तैयारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्‍ला की ओर से भारत में दूसरे शोरूम को खोलने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस शोरूम को उत्‍तर भारत में शुरू (Tesla India expansion) किया जाएगा।

    किस शहर में होगा शुरू

    जानकारी के मुताबिक टेस्‍ला की ओर से दूसरे शोरूम को देश की राजधानी दिल्‍ली (Tesla Delhi showroom) में शुरू किया जाएगा। फिलहाल निर्माता की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    दिल्‍ली में जगह हुई तय

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्‍ला के दूसरे शोरूम के लिए दिल्‍ली में जगह भी तय हो गई है। दिल्‍ली में एयरोसिटी में टेस्‍ला का दूसरा शोरूम शुरू (Aerocity Tesla location) किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली में दूसरे शोरूम को अगस्‍त 2025 में शुरू किया जा सकता है।

    एयरोसिटी में क्‍यों होगा शुरू

    टेस्‍ला के दूसरे शोरूम को एयरोसिटी में शुरू करने का प्रमुख कारण यह है कि यह जगह न सिर्फ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है। बल्कि यह जगह गुरुग्राम के भी काफी पास है। इसके साथ ही इस जगह पर दुनियाभर के कई बड़ी कंपनियों के होटल भी मौजूद हैं।

    जुलाई में शुरू हुआ है पहला शोरूम

    एलन मस्‍क की टेस्‍ला ने भारत में अपने पहले शोरूम को 15 जुलाई 2025 को ही मुंबई में शुरू किया है। टेस्‍ला की ओर से तभी Model Y को भी लॉन्‍च किया गया है। जिसके कुछ समय बाद ही इस गाड़ी के लिए देशभर में बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया था।

    कितनी है Model Y की कीमत

    टेस्‍ला की ओर से ऑफर की जा रही Model Y की भारत में एक्‍स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।