Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में लगेगा Tesla का सुपरचार्जर, Delhi-NCR में और कहां खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन, कंपनी ने बताया पूरा प्लान

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:04 PM (IST)

    Tesla Model Y India launch टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला है और Tesla Model Y को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख है। मुंबई के बाद टेस्ला दिल्ली-NCR में भी शोरूम खोलेगी जिनमें दिल्ली और गुरुग्राम शामिल हैं। इसके साथ ही टेस्ला दिल्ली-NCR में चार जगहों पर चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगी जिनमें साकेत एयरोसिटी गोल्फ कोर्स रोड और नोएडा शामिल हैं।

    Hero Image
    Tesla के दिल्ली-NCR में खुलेंगे शोरूम और चार्जिंग स्टेशन।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री हो गई है। कंपनी ने अपना पहला शोरूम मुंबई केबांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला है। इसके साथ ही कंपनी ने Tesla Model Y को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख है। कंपनी मुंबई में अपना शोरूम खोलने के बाद दिल्ली-NCR में भी में अपना शोरूम खोलेगी। इसका एक शोरूम दिल्ली और दूसरा गुरुग्राम में खोला जाएगा। इसेक साथ ही टेस्ला दिल्ली-NCR में चार जगहों पर सुपरचार्जर भी लगाएगी। आइए जानते हैं कि Delhi-NCR में Tesla कहां-कहां चार्जिंग स्टेशन खोलेगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR में Tesla के चार्जिंग स्टेशन

    दिल्ली-NCR में टेस्ला के चार्जिंग स्टेशन चार जगहों पर खोला जाएगा। ये चार जगहों में से दो दिल्ली की होंगी, जो साकेत और एयरोसिटी है। वहीं, गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड़ पर चार्जिंग स्टेशन खोला जाएगा। इसके अलावा नोएडा में Tesla का सुपरचार्जर लगाया जाएगा।

    delhi NCR Tesla Charging Station

    भारत में Tesla Model Y लॉन्च

    भारतीय बाजार में Tesla Model Y को लॉन्च कर दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) है। इसके रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख लाख रुपये और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।

    Tesla Model Y की बैटरी और रेंज

    Tesla Model Y को सिंगल कॉन्फिगरेशन ऑप्शन के साथ आई है। Model Y RWD वेरिएंट की रेंज 500km तक मिलेगी, जबकि के मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 622km तक मिलेगी। दोनों की ही टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। इसका RWD वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Tesla Model Y भारत में लॉन्च: सिर्फ 15 मिनट में होगी चार्ज, 622KM तक की रेंज, जानें हर वेरिएंट की कीमत