इस दिन खुलेगा Tesla का दिल्ली में दूसरा शोरूम, जगह Delhi Airport के बेहद है पास
Tesla 11 अगस्त को दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। यह शोरूम नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क में स्थित होगा। टेस्ला ने हाल ही में Tesla Model Y को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग अब पूरे देश में की जा सकती है। कंपनी शुरुआत में मुंबई पुणे दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों को डिलीवरी प्राथमिकता देगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla 11 अगस्त को दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। टेस्ला ने भारत में अपना दूसरा शोरूम मुंबई के BKC में 15 जुलाई को खोला था, अब कंपनी दूसरा शोरूम खोलने की पूरी तैयारी कर चुकी है। टेस्ला का दूसरा शोरूम दिल्ली के वर्ल्डमार्क, एयरोसिटी में खोला जा रहा है, जो नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब है।
इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की बुकिंग
Tesla Model Y को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। शुरुआत में केवल मुंबई, नई दिल्ली और गुरुग्राम में ही इसकी बुकिंग को शुरू किया गया था, लेकिन अब इसकी बुकिंग देश के किसी भी कोने से की जा सकती है। इसे खरीदने के इच्छुक लोग अपने राज्यों में टेस्ला गाड़ियों को बुक और पंजीकृत कर सकते हैं। इसके अलावा, वेबसाइट में विभिन्न कारकों के कारण ऑन-रोड कीमतें भिन्न हो सकती हैं। कंपनी मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों को सबसे पहले डिलीवर करेगी। एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल वाई को सीधे एक फ्लैट-बेड ट्रक के जरिए से ग्राहकों के स्थान तक डिलीवर करेगी।
Tesla Model Y की कीमत
भारत में इसे दो वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज RWD है। इसके RWD मॉडल की शुरुआती एक्-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग-रेंज RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।
Tesla Model Y के फीचर्स
इसके रियर-व्हील ड्राइव में 60 kWh बैटरी और लॉन्ग-रेंज RWD को 75 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। इसके RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 295 hp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा, यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने के बाद WLTP रेंज 500 किमी तक की रेंज देने का दावा किया गया है, जबकि लॉन्ग-रेंज मॉडल 622 किमी तक की रेंज दे सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।