Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बन कर तैयार हुई Tesla Cybertruck की पहली यूनिट, जानिए कब तक शुरू होगी डिलीवरी

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 09:40 AM (IST)

    कई बार प्रोडक्शन टाइमलाइन सेट होने के बावजूद इस इलेक्ट्रिक वाहन को मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश करना बाकी है। सितंबर 2023 में साइबरट्रक उत्पादन शुरू करने का वादा करने वाले एलोन मस्क के साथ पिछले कुछ महीनों में ईवी के प्रोटोटाइप को देखा गया है। इसे फिर से कैमोफ्लैग के साथ स्पॉट किया गया है। इसके लॉन्चिंग की ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

    Hero Image
    Tesla Cybertruck को लेकर तेजी से चल रहा है काम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने आखिरकार अपने टेक्सास गीगाफैक्ट्री से अपने बहुप्रतीक्षित साइबरट्रक का पहला यूनिट तैयार कर लिया है। कंपनी ने अपने ऑल-इलेक्ट्रिक पिकअप के साथ फैक्ट्री में एक ग्रूप फोटो के माध्यम से प्रोडक्शन की शुरुआत का जश्न मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स?

    रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन 2024 में शुरू होगा, साइबरट्रक की पहली डिलीवरी 2023 के अंत तक होगी। हालांकि, शेयर तस्वीर में प्रोडक्शन मॉडल टेस्ला साइबरट्रक को स्पष्ट रूप से नहीं देखा गया है, क्योंकि तस्वीर में इस गाड़ी के चारों तरफ प्लांट के कर्मचारी बैठ कर तस्वीर खींचा रहे हैं जहां इस गाड़ी का केवल उपरी हिस्सा दिख रहा है। रिपोर्टों से पता चलता है कि यह हाल के दिनों में देखे गए प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप के समान हो सकता है।

    Tesla Cybertruck कब होगी लॉन्च?

    कई बार प्रोडक्शन टाइमलाइन सेट होने के बावजूद, इस इलेक्ट्रिक वाहन को मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश करना बाकी है। सितंबर 2023 में साइबरट्रक उत्पादन शुरू करने का वादा करने वाले एलोन मस्क के साथ, पिछले कुछ महीनों में ईवी के प्रोटोटाइप को देखा गया है। इसे फिर से कैमोफ्लैग के साथ स्पॉट किया गया है। इसके लॉन्चिंग की ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

    तीन मोटर ऑप्शन के साथ बेचा जा सकता है, जिसमें सिंगल, ड्यूल और ट्राई मोटर शामिल हैं। आइये इसके रेंज के बारे में जानते हैं।

    Tesla Cybertruck Single Motor RWD: रेंज की बात करें तो Tesla Cybertruck सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव की रेंज 402.33 किमी है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 402.33 किमी चल सकता है। स्पीड की बात करें तो यह मात्र 6.5 सेकेंड में 0-96.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    Tesla Cybertuck Dual Motor AWD: रेंज की बात करें तो Tesla Cybertruck ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव की रेंज 482.80 किमी है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 482.80 किमी चल सकता है। यह महज 4.5 सेकेंड में 0-96.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    Tesla Cybertruck Tri Motor AWD: रेंज की बात करें तो Tesla Cybertuck ट्री मोटर ऑल व्हील ड्राइव की रेंज 804.67 किमी है यानि कि यह एक बार चार्ज होकर 804.67 किमी चल सकता है। यह महज 2.9 सेकेंड में 0-96.5 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।