ये हैं 125 cc की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज और फीचर्स सब दमदार
Affordable 125cc Bikes 2024 अगर आप 125cc की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां 125cc की सेगमेंट में आने वाली सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। इतना ही नहीं यह बाइक अच्छी माइलेज भी देती है जिसका इस्तेमाल आप रोजाना के रूप में कर सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार में जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मार्केट दुनिया के सबसे बड़े बाजार में से एक है। जब आप एक बाइक खरीदने जात हैं, तो आरको कई ऑप्शन मिलते हैं। 125cc सेगमेंट में कई किफायती और बढ़िया माइलेज देने वाल बाइक्स आती है। जिसमें हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और होंडा जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल है। अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 125cc वाली बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। हम यहां पर आपको 125cc की 5 सबसे सस्ती बाइक्स (Cheapest 125cc Bikes 2024) के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Bajaj CT125X
- कीमत- बजाज सीटी 125X की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत 74,016 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक।
- इंजन और ट्रांसमिशन- बाइक में 124.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 10.9 PS की पावर और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक 59.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- फीचर्स- इसमें हलोजन बल्ब के साथ एक गोलाकार हेडलैंप दिया गया है। इसके साथ ही छोटा काउल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप, बाइक की पीछे की तरफ ग्रैब रेल, लंबी सीट दी गई है।
यह भी पढ़ें- ये हैं होंडा की सबसे बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक, इंजन और लुक दोनों दमदार
Honda Shine
- कीमत- यह दो वेरिएंट में आती है ड्रम और डिस्क। ड्रम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,800 रुपये और डिस्क वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 83,800 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, रेबेल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे।
- इंजन- इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 123.94 cc का इंजन दिया गया है, जो 10.74 PS की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- फीचर्स- होंडा शाइन के ड्रम वेरिएंट में दोनों टायरों में 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, डिस्क वेरिएंट में आगे की तरफ 240 मिमी डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं. इसके अलावा इसमें साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन किल स्विच, डुअल पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और टेल-टेल लाइट्स दिए गए हैं।
Bajaj Pulsar 125
- कीमत- बजाज पल्सर 125 की एक्स-शोरूम कीमत 81,414 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- लाल ग्राफिक्स के साथ ब्लैक, सफेद ग्राफिक्स के साथ ब्लैक और पीले ग्राफिक्स के साथ ग्रे।
- इंजन- बजाज पल्सर 125 में 124.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 12 PS की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह सेगमेंट की सबसे तेज बाइक तो नहीं है, लेकिन शहर में यह तेज महसूस होती है।
- माइलेज- Bajaj अपनी इस बाइक को लेकर दावा करती है कि यह हाईवे पर 57kmpl और शहर में 51.5kmpl का माइलेज देती है।
- फीचर्स- इसमें अपडेटेड ग्राफिक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, LCD कंसोल कॉल, SMS अलर्ट, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एक घड़ी, बेसिक टेल-टेल लाइट, रियल-टाइम और औसत माइलेज, और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Hero Super Splendor
- कीमत- यह दो वैरिएंट के साथ आती है जो ड्रम और डिस्क है। ड्रम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 80,848 रुपये और डिस्क वैरिएंट की कीमत 84,748 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- ब्लैक और एक्सेंट, ब्लैक-सिल्वर एसटीआर, मेटैलिक नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड और स्पोर्ट्स रेड ब्लैक।
- इंजन- इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 124.7cc इंजन दिया गया है, जो 10.8PS की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- फीचर्स- हीरो सुपर स्प्लेंडर में 240mm डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम ब्रेक के ऑर्शन है। इलेक्ट्रिक स्टार्टर, ब्लैक अलॉय व्हील्स, पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज, ओडोमीटर, रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी और क्लॉक के लिए एलसीडी पैनल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- ये हैं टॉप 5 माइलेज देने वाले स्कूटर, एक लीटर में देते हैं 65kmpl तक का सफर
Honda SP 125
- कीमत- Honda SP 125 की ड्रम ब्रेक वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत 86,467 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 90,467 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, ब्लैक और पर्ल साइरन ब्लू।
- इंजन- इस बाइक में 123.94 cc का इंजन दिया गया है, जो 10.87 PS की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- माइलेज- यह बाइक शहर में 62 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- फीचर्स- इस बाइक में फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, डुअल ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और गियर-पोजिशन इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन या स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी नहीं मिलती है।