Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Creta या Scorpio नहीं May 2025 में रही Maruti Dzire की सबसे ज्‍यादा मांग, Top-5 में शामिल हुई कौन सी कारें, जानें डिटेल

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:29 PM (IST)

    भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ कारों को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान किन कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया। Top-5 लिस्‍ट में किस निर्माता की कौन सी कार को जगह मिली है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    May 2025 में किन कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें बड़ा हिस्‍सा चार पहिया वाहनों का भी होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान किस निर्माता की किस गाड़ी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। Top-5 कारों की लिस्‍ट में कौन कौन सी कारों को शामिल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Dzire बनी पहली पसंद

    मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को सात लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने इस गाड़ी की सबसे ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री की गई है।

    दूसरे नंबर पर रही Maruti Suzuki Ertiga

    मारुति की ओर से ही बजट एमपीवी के तौर पर Maruti Suzuki Ertiga को ऑफर किया जाता है। बजट एमपीवी सेगमेंट में इस गाड़ी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान भी इस गाड़ी की हजारों यूनिट्स को खरीदा गया है। जिससे यह Top-5 लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रही है।

    तीसरे पायदान पर आई Maruti Suzuki Grand Vitara

    मारुति की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Maruti Suzuki Grand Vitara को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। बिक्री के मामले में यह मारुति की तीसरी गाड़ी है, जिसे May 2025 के दौरान सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। बिक्री के मामले में यह गाड़ी तीसरे नंबर पर रही है।

    अगले नंबर पर Hyundai Creta

    मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ही साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई मोटर्स की ओर से क्रेटा की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी में भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। जिसके कारण लोग इसे भी काफी पसंद करते हैं। जानकारी के मुताबिक बीते महीने बिक्री के मामले में यह एसयूवी चौथे नंबर पर रही है।

    Top-5 में शामिल हुई Mahindra Scorpio

    महिंद्रा की ओर से भी कई बेहतरीन एसयूवी को बिक्री के लिए देशभर में उपलब्‍ध करवाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Top-5 कारों की लिस्‍ट में Mahindra Scorpio को भी जगह मिली है। इस एसयूवी को क्‍लासिक और स्‍कॉर्पियो एन जैसे विकल्‍प के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।

    इन कारों को भी किया गया पसंद

    Top-5 कारों के अलावा भी कई ऐसी कारें हैं, जिनको May 2025 में काफी पसंद किया गया है। इनमें Maruti Suzuki Swift, Wagon R, Fronx, Tata Punch और Tata Nexon शामिल हैं।

    comedy show banner