Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ABS फीचर के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं ये 5 सबसे अफोर्डेबल बाइक, यहां चेक करें लिस्ट

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 08:00 AM (IST)

    मौजूदा समय में बाइक्स के अंदर ABS को एक अनिवार्य और उपयोगी सेफ्टी फीचर बन गया है। भारत में एबीएस के साथ आने वाली सबसे किफायती बाइक Bajaj Platina 110 ABS है। इसकी कीमत 79821 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। हमारी लिस्ट में Xtreme 125R से लेकर Pulsar N150 जैसे मॉडल शामिल हैं। आइए इस फीचर के साथ आने वाली टॉप-5 अफोर्डेबल बाइक्स के बारे में जान लेत हैं।

    Hero Image
    आइए, ABS के साथ आने वाली टॉप-5 बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन टू-व्हीलर इंडस्ट्री लगातार एडवांस हो रही है। लगाजार बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए देश की वाहन निर्माता कंपनियों ने चार पहिया वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों के लिए भी सेफ्टी फीचर्स देना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में बाइक्स के अंदर ABS को एक अनिवार्य और उपयोगी सेफ्टी फीचर बन गया है। आइए ,इस फीचर के साथ आने वाली टॉप-5 अफोर्डेबल बाइक्स के बारे में जान लेत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Platina 110 ABS

    भारत में एबीएस के साथ आने वाली सबसे किफायती बाइक, Bajaj Platina 110 ABS है। इसकी कीमत 79,821 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। सिंगल चैनल एबीएस से लैस ये दोपहिया वाहन 115.45 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 8.6 बीएचपी और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra ने Scorpio X ट्रेडमार्क को कराया रजिस्टर, मार्केट में एंट्री मारेगा Scorpio N-based Pickup Truck

    Hero Xtreme 125R

    दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp की ओर से Xtreme 125R को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,500 रुपये रखी है। ये स्पोर्टी कम्यूटर 124.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 11.5 bhp और 10.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गयाहै। आक्रामक स्टाइल के साथ Xtreme 125R में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक मिलता है।

    Honda Unicorn

    जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने यूनिकॉर्न के साथ हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। होंडा यूनिकॉर्न में 162.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पावर आउटपुट 13.46 बीएचपी और 14.58 एनएम पीक टॉर्क रेट किया गया है।

    Bajaj Pulsar 150

    Bajaj Pulsar 150 भारतीय बाजार में 1.10 लाख रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। सिंगल-चैनल ABS से लैस Pulsar 150 में 149.5cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड DTS-i फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर का उपयोग किया गया है, जो 14 bhp और 13.25 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Pulsar 150 के टॉप-स्पेक ट्रिम में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

    Bajaj Pulsar N150

    Pulsar N150 इस लिस्ट में बजाज की तीसरी मोटरसाइकिल है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है और ये 1.24 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी की ये नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल 149.68cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 14.5 bhp और 13.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन का काम टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक द्वारा किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Aprilia RS 457 यूके में लॉन्च, भारत के मुकाबले इतनी बढ़ गई कीमत