Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च हुई ये दमदार सीएनजी कारें, कीमत 6.55 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 03:49 PM (IST)

    Top 6 CNG Cars Launched In 2023 इस साल कई शानदार सीएनजी कारें लॉन्च हुई है। इस खबर के माध्यम से इस साल लॉन्च हुई सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। TATA PUNCH CNG भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। इस कार में कुल पांच वेरिएंट - प्योर एडवेंचर एडवेंचर रिदम एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस मिलते हैं।

    Hero Image
    इस साल लॉन्च हुई सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इस समय सीएनजी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इस साल कई शानदार सीएनजी कारें लॉन्च हुई है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस साल लॉन्च हुई सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA ALTROZ CNG

    टाटा मोटर्स ने मई 2023 में अल्ट्रोड हैचबैक का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नई ट्विन सिलेंडर सीएनजी तकनीक मिलती है। इसमें सबसे खास बात ये है कि ये कार सनरूफ के साथ आने वाली पहली सीएनजी कार है। इस कार की कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    TATA TIAGO और TIGOR CNG

    टाटा टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार की नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी के साथ आने वाली कार है। इस कार की कीमत 6.55 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये के बीच है। वहीं, टिगोर की कीमत 7.80 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है।

    TATA PUNCH CNG

    भारतीय बाजार में ये सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। इस कार में कुल पांच वेरिएंट - प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस मिलते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये, 7.85 लाख रुपये, 8.20 लाख रुपये, 8.85 लाख रुपये और 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    MARUTI BREZZA CNG

    मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ये सीएनजी के साथ आती है। इस कार की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इस कार की माइलेज 25.52km/kg की है।

    MARUTI GRAND VITARA CNG

    मार्केट में मारुति की एक और कार सीएनजी में आती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत 13.05 लाख रुपये से 14.86 लाख रुपये के बीच है। इस कार की माइलेज 26.6 किमी/किलोग्राम है।