Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर में लॉन्‍च होने को तैयार एक से बढ़कर एक कारें, Maruti से लेकर Vinfast तक लिस्‍ट में शामिल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    September car launches भारत में कई वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। बिक्री बढ़ाने के लिए अधिकतर निर्माता अपनी कारों को अपडेट करते हैं और कुछ नई कारों को पेश और लॉन्‍च किया जाता है। सितंबर महीने में भी कई कारों को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। ऐसी कौन सी कारें हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    सितंबर में किस निर्माता की ओर से कौन सी गाड़ी को लॉन्‍च किया जाएगा। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में वाहन निर्माताओं की ओर से समय समय पर अपनी कारों को अपडेट किया जाता है। इसके साथ ही कई नई कारों को पेश और लॉन्‍च भी किया जाता है। सितंबर महीने में भी कई कारों को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस निर्माता की ओर से किस गाड़ी को अगले महीने लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Escudo होगी लॉन्‍च

    देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से सितंबर महीने में नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से तीन सितंंबर को Maruti Escudo नाम से नई एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। यह एसयूवी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाएगी। इसे मारुति की ओर से एरिना डीलरशिप से ऑफर किया जाएगा।

    Citroen Basalt X होगी लॉन्‍च

    सिट्रॉएन की ओर से भी भारत में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कूप एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली बेसाल्‍ट के नए वर्जन एक्‍स को पांच सितंबर को लॉन्‍च किया जाएगा।

    Vinfast करेगी दो एसयूवी लॉन्‍च

    इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्‍ट की ओर से भी छ‍ह सितंबर को दो नई एसयूवी को इलेक्‍ट्रिक सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक निर्माता Vinfast VF6 और VF7 को लॉन्‍च करेगी। इन दोनों ही एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।

    Mahindra Thar Facelift

    महिंद्रा की ओर से ऑफर की जाने वाली तीन दरवाजों वाली थार के फेसलिफ्ट को भी सितंबर महीने में लॉन्‍च किया जाएगा। हालांकि अभी इस एसयूवी के लॉन्‍च की तारीख तय नहीं हुई है। इसके फेसलिफ्ट में थार रॉक्‍स की तरह डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया जाएगा।

    Volvo EX30 होगी लॉन्‍च

    वॉल्‍वो की ओर से भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से सितंबर महीने में सबसे सस्‍ती इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के तौर पर Volvo EX30 को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लेनिक अभी इसके लॉन्‍च की तारीख तय नहीं हुई है।