Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha R3 और MT-03 के बारे में जान लीजिए ये 5 बड़ी बातें, CBU के तहत भारतीय बाजार में होगी बिक्री

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 07:30 PM (IST)

    R3 और MT-03 में 321cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 41.4 BHP की पावर और 29.6 एनएम का टॉर्क देता है। डायमेंशन की बात करें तो R3 की लंबाई 2090 मिमी चौड़ाई 730 मिमी ऊंचाई 1140 मिमी और व्हीलबेस 1380 मिमी है। MT-03 की लंबाई 2090 मिमी चौड़ाई 755 मिमी ऊंचाई 1170 मिमी और व्हीलबेस 1380 मिमी है। आइए इसे 5 प्वाइंट्स में समझ लेते हैं।

    Hero Image
    Yamaha R3 और MT-03 को 5 प्वाइंट्स में समझ लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha Motor India ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई Yamaha R3 और Yamaha MT-03 को लॉन्च किया है। R3 और MT-03 को CBU रूट के जरिए भारतीय बाजार में पेश किया गया है। आइए, इन दोनों बाइक्स से जुड़ी 5 चीजों के बारे में जान लेते हैं, जो इन्हे खास बनाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायमेंशन और सस्पेंशन

    डायमेंशन की बात करें, तो R3 की लंबाई 2,090 मिमी, चौड़ाई 730 मिमी, ऊंचाई 1,140 मिमी और व्हीलबेस 1,380 मिमी है। MT-03 की लंबाई 2,090 मिमी, चौड़ाई 755 मिमी, ऊंचाई 1,170 मिमी और व्हीलबेस 1,380 मिमी है। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो दोनों बाइक्स के फ्रंट में 130 मिमी ट्रैवल के साथ इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 125 मिमी ट्रैवल के साथ पीछे मोनो-शॉक मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Bharat NCAP जल्द पेश करेगा पहली कार की सेफ्टी रेटिंग, तैयारियां हो गई पूरी; ऐसे हो रही टेस्टिंग

    डिजाइन

    डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट में डुअल एलईडी हेडलैंप और सेंटर में इनटेक के साथ फुली फेयरिंग मिलती है। बाइक का वजन 169 किलोग्राम है और इसकी सीट हाइट 780 मिमी से कम है। यामाहा का यह भी कहना है कि R3 का वजन डिस्ट्रीब्यूशन भी 50/50 के करीब है और R3 का हैंडलबार कास्ट एल्यूमीनियम से बना है।

    बाइक में फेयरिंग्स, विंडस्क्रीन, क्रॉस-लेयर्ड विंड और एक एयर डक्ट का कॉम्बो भी मिलता है, जो हवा को रेडिएटर तक पहुंचाता है। MT-03 भी MT-15 जैसा ही दिखता है और इसमें नेकेड डिजाइन मिलता है। इसमें आक्रामक स्टाइल वाले फ्यूल टैंक और दोनों सिरों पर एक्सटेंशन के साथ एक एलईडी हेडलैंप दिया गया है।

    इंजन

    R3 और MT-03 में 321cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 41.4 BHP की पावर और 29.6 एनएम का टॉर्क देता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। MT-03 समान चेसिस और इंजन के साथ R3 के समान है।

    कीमत

    R3 पहले भी भारत में बेचा जाता था और इसकी कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, MT-03 पहली बार भारत आई है और इसकी कीमत 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक्स की बुकिंग पहले से ही चल रही है और इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Snow Driving Tips: सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने की है प्लानिंग? इन आसान तरीकों से एडवेंचरस हो जाएगी ट्रिप