Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota की इस हाइब्रिड SUV पर बंपर डिस्काउंट, और भी मिल रहे कई ऑफर

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:30 PM (IST)

    टोयोटा जून 2025 में अपनी एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder पर 70 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर पेट्रोल हाइब्रिड और सीएनजी वेरिएंट पर लागू है। पेट्रोल वेरिएंट पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट और 50 हजार का एक्सचेंज बोनस है। हाइब्रिड वेरिएंट पर 20 हजार का कैश डिस्काउंट और 50 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

    Hero Image
    Toyota Urban Cruiser Hyryder पर जून में शानदार ऑफर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जून 2025 में टोयोटा अपनी एसयूवी पर शानदार ऑफर का एलान किया है। यह ऑफर Toyota Urban Cruiser Hyryder पर मिल रहा है। इस महीने इस कार पर 70 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है, लेकिन यह छूट जून 2025 या स्टॉक रहने तक ही वैलिड है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इसके किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट?

    toyota urban cruiser hyryder के पेट्रोल वेरिएंट पर 15 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। हाइब्रिड वेरिएंट पर 20 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर 15 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट पर एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सेसरीज भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसपर कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

    Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए, हाइब्रिड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.66 लाख रुपए और CNG वेरिएंट की 13.23 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत है।

    Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स

    • इसके फीचर्स की बात करें, तो यह कई बेहतरीन सुविधाओं से लैस है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, एयर प्योरीफायर, और रियर एसी वेंट भी दिया जाता है।

    • टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 की सुरक्षा कर रही Mahindra की गाड़ी, इन फीचर्स से है लैस