Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Speed 400 की कीमतें बढ़ीं, मिलते हैं शानदार कलर ऑप्शन समेत प्रीमियम फीचर्स

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में नई बाइक थ्रक्सटन 400 लॉन्च की है। कंपनी ने 2025 स्पीड 400 की कीमतें भी बढ़ा दी हैं जिसमें 4177 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 250551 रुपये हो गई है। मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसका डिजाइन और कलर ऑप्शन पहले जैसे ही हैं। इसमें 398cc का इंजन है जो 39 hp की पावर देता है।

    Hero Image
    Triumph Speed 400 हुई महंगी, जानें नई कीमत और फीचर्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Thruxton 400 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी 2025 Speed 400 की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। इसकी कीमत में बढ़ोतरी करने के अलावा और किसी भी तरह का अपडेट नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि 2025 Triumph Speed 400 की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है और यह किन खास फीचर्स के साथ आती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी बढ़ी कीमत?

    2025 Triumph Speed 400 की कीमत में 4,177 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी दाम में बढ़ोतरी होने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.46 लाख रुपये से बढ़कर अब 2,50,551 रुपये हो गई है। इस मोटरसाइकिल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसका डिजाइन और कलर ऑप्शन पहले जेसे ही है, जिसमें रेसिंग येलो, पर्ल मेटैलिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक और रेसिंग रेड शामिल है।

    Triumph Speed 400 का इंजन

    इसमें 398cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 39 hp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया जाता है।

    Triumph Speed 400 के फीचर्स

    • इसमें TR-सीरीज इंजन है जो यूरो 5 नियमों का पालन करता है। इसमें सुरक्षित राइडिंग के लिए इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ स्विच करने योग्य ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसके चेसिस हल्का है, जिसमें पीछे बोल्ट-ऑन सबफ्रेम और कास्ट एल्यूमीनियम स्विंग-आर्म दिया गया है।
    • इसके सस्पेंशन में 43 मिमी के अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है। इसके आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क के साथ रेडियल कैलिपर और पीछे 230 मिमी डिस्क दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।
    • Triumph Speed 400 में एनालॉग स्पीडोमीटर है जिसके साथ एक पूरा LCD डिस्प्ले भी मिलता है। लाइटिंग के लिए DRL के साथ पूरी LED हेडलाइट और खास रियर लाइट सिग्नेचर भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Triumph Thruxton 400 लॉन्च; डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और USB पोर्ट जैसे फीचर्स से है लैस