Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले दिखी Triumph Thruxton 400 की झलक, दिया गया है स्पोर्टी और रेट्रो-स्टाइल लुक

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:29 PM (IST)

    Triumph Thruxton 400 6 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले ही इसे डीलरशिप यार्ड में देखा गया है। इसका डिजाइन ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR से प्रेरित है। थ्रक्सटन 400 में 398.15cc का इंजन है जो 40PS की पावर और 37.5Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन और आक र्षक लुक दिया गया है।

    Hero Image
    Triumph Thruxton 400 भारत में जल्द होगी लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Triumph अपनी नई मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है, जिसका नाम Thruxton 400 है। भारत में Triumph Thruxton 400 को 6 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसके लॉन्च होने से पहले ही इसका एक डीलरशिप यार्ड में ट्रक से उतारी जाती हुए देखी गई है। इसके साथ ही इन्हें डीलरशिप पर भी देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि Triumph Thruxton 400 किन फीचर्स के साथ आने वाली है और स्पाई शॉट में क्या कुछ देखने के लिए मिला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और राइडिंग पोजीशन

    View this post on Instagram

    A post shared by Hankare Vlogs (@hankare_vlogs_official)

    • Triumph Thruxton 400 का डिजाइन ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR से इंस्पायर है। इसमें सर्कुलर LED हेडलैंप के साथ हाफ फेयरिंग देखने के लिए मिलेगी। स्पीड 400 की तुलना में इसकी राइडिंग पोजीशन ज्यादा स्पोर्टी है, क्योंकि इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं। इसके कैफे रेसर लुक को पूरा करने के लिए कलर सीट काउल भी दिया गया है।
    • एक स्पाई शॉट में बाइका का पूरा लुक देखने के लिए मिला है, जिसमें यह पीला रंग में देखने के लिए मिली है, जिसमें यह स्पोर्टी लग रही है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और सेमी-डिजिटल कंसोल भी दिया गया है। इसमें मोटे सिंगल-पीस ग्रैब रेल, बड़े रियर फेंडर दिया गया है।

    इंजन और परफॉरमेंस

    Triumph Thruxton 400 कंपनी का बिल्कुल नया मॉडल है, लेकिन इसमें ट्रायम्फ स्पीड 400 वाला ही 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 40PS की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच दिया जा सकता है, जो डाउनशिफ्टिंग के दौरान रियर-व्हील के लॉक होने की समस्या को कम करता है।

    Triumph Thruxton 400 के फीचर्स

    इसमें इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ गैस-चार्ज्ड रियर मोनोशॉक तक दिया गया है। इसमें 17-इंच के पहिए मिलेंगे। इसे स्पोर्टी और रेट्रो-स्टाइल दिया गया है। भारतीय बाजार में सबसे सस्ती बाइक हो सकती है, जो एक सही मायने में कैफे रेसर होगी।

    यह भी पढ़ें- इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही हैं दो दमदार बाइक्स, EV से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में होंगी लॉन्‍च