Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Apache बाइक के फेसलिफ्ट की हो रही तैयारी, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:31 AM (IST)

    TVS Apache facelift teaser: भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। इनमें बाइक सेगमेंट का सबसे ज्‍यादा योगदान होता है। प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से जल्‍द ही TVS Apache बाइक के Facelift को लाने की तैयारी (New Apache 2025 model) की जा रही है। सोशल मीडिया पर टीजर में क्‍या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

    Hero Image

    TVSAPACHESERIES

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से जल्‍द ही नई बाइक को लॉन्‍च (New Apache 2025 model) करने की तैयारी की जा रही है। सोशल मीडिया पर हाल में ही पहला टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में किस तरह की जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर

    टीवीएस मोटर्स की ओर से सोशल मीडिया पर पहले टीजर (TVS Apache teaser) को जारी किया गया है। निर्माता की ओर से TVS Apache Series हैंडल पर नए टीजर को हाल में अपलोड किया गया है। जिसमें नई बाइक की जानकारी मिल रही है।

    क्‍या मिली जानकारी

    जारी हुए टीजर में किसी बाइक का नाम नहीं दिया गया है। लेकिन जिस हैंडल पर इसे अपलोड किया गया है, उसके बाद यह साफ हो गया है कि निर्माता की ओर से अपाचे सीरीज की नई बाइक को लॉन्‍च किया जाएगा। टीजर में सफेद रंग की हेडलाइट्स को दिखाया गया है। जिसके साथ लिखा हुआ है कि ट्रैक से रोड तक, बीस्‍ट जल्‍द आ रहा है।

    मौजूदा बाइक को मिल सकता है अपडेट?

    अभी यह साफ नहीं हुआ है कि निर्माता की ओर से मौजूदा बाइक में से किसी एक को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया जाएगा या फिर नई बाइक को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है।

    इन बाइक्‍स में से एक को मिल सकता है अपडेट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस की ओर से RTR 160 2V या RTR 180 2V में से किसी एक बाइक को भी फेसलिफ्ट के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कब तक हो सकती है लॉन्‍च

    टीवीएस की ओर से अभी सिर्फ सोशल मीडिया पर बाइक का पहला वीडियो टीजर जारी किया गया है। इसमें और किसी भी तरह की जानकारी को नहीं दिया गया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि टीवीएस की ओर से नई बाइक को जुलाई 2025 तक लॉन्‍च किया जा सकता है।