TVS Apache RTR 160 2v: 160cc सेगमेंट में खास है ये बाइक, जानें खूबियां
TVS अपाचे RTR 160 कुल वेरिएंट में आते हैं जिसमें ड्रम डिस्क और टॉप मॉडल Disc ब्लूटूथ शामिल है। वहीं कलर की बात करें तो कंपनी इस बाइक में कुल 5 कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है। कलर में सफेद काला ग्रे लाल नीला रंग ऑप्शन आपको मिल जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन गियर शिफ्ट इंडिकेटर क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे 28 एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप TVS Apache RTR 160 2v खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप इस बाइक के खूबियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं TVS Apache RTR 160 2v की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में।
TVS Apache RTR 160 2v लुक
इस नए मॉडल में ज्यादा कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। दिखने में यह पुरानी अपाचे वाली फील देगी। कंपनी ने इस नए अपडेट में नया राइडिंग मोड भी दिया है। जिस बाइक का मैं राइडिंग एक्सपीरिएंस शेयर करने वाला हूं ये टॉप मॉडल है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। Apache RTR 160 के नए अपडेट्स हैं कंपनी ने फ्रंट हेडलैंप, प्रोजेक्टर लैंप को फुली एलईडी कर दिया है। वहीं रियर प्रोफाइल में आपको एलईडी टेललैंप मिल जाएगा। साइड इंडिकेटर की डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं, लेकिन अभी भी उसमें हाइलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया गया है।
TVS Apache RTR 160 2v कलर ऑप्शन
TVS अपाचे RTR 160 कुल वेरिएंट में आते हैं, जिसमें ड्रम, डिस्क और टॉप मॉडल Disc ब्लूटूथ शामिल है। वहीं कलर की बात करें तो कंपनी इस बाइक में कुल 5 कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है। कलर में सफेद, काला, ग्रे, लाल, नीला रंग ऑप्शन आपको मिल जाएगा।
TVS Apache RTR 160 2v फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे 28 एडवांस फीचर्स मिलते हैं। टॉप मॉडल की तुलना में ड्रम और डेस्क वेरिएंट में आपको थोड़े कम फीचर मिलेंगे।
कितना दमदार है इसका इंजन?
इंजन के मामले में इस बाइक में 159.7 cc, फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन मिल जाएगा, जो 15.53 हॉर्स पॉवर और 13.9एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। 5 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाएंगे। बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें आपको 3 मोड मिल जाएगा, जिसमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।