क्या TVS Jupiter Electric स्कूटर को कर सकती है लॉन्च? Ola, Ather, Bajaj को मिलेगी कड़ी चुनौती
TVS Jupiter Electric Scooter भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग को देखते हुए TVS जल्द ही Jupiter Electric स्कूटर लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS Jupiter Electric को कब तक लाया जा सकता है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इससे किन निर्माताओं को कड़ी चुनौती मिल सकती है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसमें सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में आ रही है। इसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में नए विकल्प पेश और लॉन्च किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS Jupiter Electric को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। स्कूटर के लॉन्च को लेकर क्या जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
TVS Jupiter Electric स्कूटर होगा लॉन्च?
क्या टीवीएस की ओर से जुपिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से ऐसा जल्द किया जा सकता है। हालांकि अभी टीवीएस की ओर से इस बारे में कोई जानकारी औपचारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन निर्माता की ओर से जल्द ही नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है और संभावना है कि इसे जुपिटर नाम से लॉन्च किया जाए।
क्यों है संभावना
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस जुपिटर इलेक्ट्रिक को कुछ खासियतों के कारण लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा जुपिटर को इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। यह निर्माता का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है। ऐसे में इलेक्ट्रिक विकल्प लाने पर निर्माता को जुपिटर नाम का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा मौजूदा ICE जुपिटर का प्लेटफॉर्म पहले ही ईवी के लिए तैयार है। क्योंकि इसमें पेट्रोल टैंक को अंडरफ्लोर में दिया जाता है। जहां पर आसानी से ईवी की बैटरी को लगाया जा सकता है। इससे बूट स्पेस में भी कमी नहीं आएगी।
कम कीमत में हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस जुपिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रीमियम सेगमेंट की जगह कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिससे कम बजट वाले लोगों को स्कूटर को उत्पाद उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
कब तक हो सकता है लॉन्च
टीवीएस की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी औपचारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस जुपिटर इलेक्ट्रिक को अगले कुछ महीनों के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
टीवीएस की ओर से अगर जुपिटर इलेक्ट्रिक को लाया जाता है तो इससे Ola, Ather, Bajaj जैसी प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माताओं को कड़ी चुनौती मिल सकती है। इसके साथ ही इससे कई अन्य स्टार्टअप को भी चुनौती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।