TVS Raider 125 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें इसकी नई कीमतें और दमदार फीचर्स
टीवीएस ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक TVS Raider 125 की कीमत में मामूली वृद्धि की है। कीमतों में 365 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी इस पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी दे रही है जिसमें कम ब्याज दर और आसान EMI विकल्प शामिल हैं। इसमें 124.8 cc का इंजन है जो 11.38 PS की पावर देता है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी में से एक टीवीएस ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक TVS Raider 125 की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसकी कीमत में 365 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, कीमत में यह बढ़ोतरी काफी मामूली है। कंपनी के इस फैसले का कोई खास असर लोगों के जेब पर नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं Raider 125 के नई कीमतों को।
TVS Raider 125 की नई कीमत
वेरिएंट | नई कीमत (जुलाई 2025) | पुरानी कीमत (जुन 2024) | कीमतों में अंतर |
Drum | 87,375 रुपये | 87,010 रुपये | 365 रुपये |
Single-Seat | 93,865 रुपये | 93,500 रुपये | 365 रुपये |
Split-Seat | 98,215 रुपये | 97,850 रुपये | 365 रुपये |
iGO | 98,215 रुपये | 97,850 रुपये | 365 रुपये |
SSE | 99,465 रुपये | 99,100 रुपये | 365 रुपये |
SX | 1,02,665 रुपये | 1,02,300 रुपये | 365 रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।
TVS Raider 125 पर ऑफर
इसकी कीमत में बढ़ोतरी के अलावा, फाइनेंस कंपनियां कई ऑफर दे रही है। इसपर 95% तक की फंडिंग मिल रही है, साथ ही 7.55% की कम ब्याज दर वाली स्कीम भी दी जा रही है। इसके जरिए खरीदने पर ग्राहक को 12,345 रुपये की बचत हो सकती है। इसके अलावा बाइक पर लो EMI स्कीम भी दी जा रही है, जिसके तहत ग्राहक को MI के रूप में केवल 2,999 रुपये का भुगतान करना होगा, और प्रोसेसिंग फीस के रूप में लागत का 1% देना होगा।
TVS Raider 125 का इंजन
इसमें 124.8 cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, 3-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में दिया गया यह इंजन 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें दो राइडिंग मोड्स Eco और Power मिलते हैं।
TVS Raider 125 के फीचर्स
इसमें फुल डिजिटल रिवर्स LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो मल्टी-कलर डिस्प्ले और अच्छी विजिबिलिटी साथ आथा है। इसके टॉप वेरिएंट में SmartXonnect दिया गया है, जिसके जरिए इसकी डिस्प्ले से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसके जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, लो फ्यूल अलर्ट पर पास के पेट्रोल पंप का रास्ता, वॉइस असिस्ट और राइड रिपोर्ट और मैच के स्कोर जैसे अपडेट की जानकारी मिलती है। इसमें मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। सीट के नीचे थोड़ा स्टोरेज स्पेस भी मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।