Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Raider को मिला सुपरहिरो वाला लुक, फोटोज में देखिए कैसी लग रही बाइक?

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    TVS ने अपनी लोकप्रिय बाइक रेडर 125 का सुपर स्क्वॉड एडिशन लॉन्च किया है। यह मार्वल सिनेमा के डेडपूल और वूल्वरिन से प्रेरित नए रंग में है। इससे पहले यह ब्लैक पैंथर और आयरन मैन से प्रेरित था। TVS रेडर के सुपर स्क्वॉड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 99465 रुपये है। इसमें iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी लो-आरपीएम असिस्ट एलसीडी कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

    Hero Image
    TVS Raider 125 का सुपर स्क्वॉड एडिशन की फोटोज

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। TVS ने हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक Raider 125 का सुपर स्क्वॉड एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने Marvel सिनेमा के पॉपुलर सुपरहीरो Deadpool और Wolverine से प्रेरित नए कलर वेरिएंट को लेकर आई है। इसके पहले इसे सुपर स्क्वॉड एडिशन के तहत Black Panther और Iron Man जैसे Marvel सिनेमा के किरदारों से प्रेरित था। TVS Raider के सुपर स्क्वॉड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 99,465 रुपये है। आइए Raider 125 के सुपर स्क्वॉड एडिशन के सभी कलर को फोटोज को पास से देखते हैं और जानके हैं कि यह किन बेहतरीन ग्राफिक्स और फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन

    TVS Raider Wolverine Edition

    TVS Raider सुपर स्क्वॉड एडिशन में बाइक पर Deadpool और Wolverine की थीम वाले ग्राफिक्स और डेकल्स दिए गए हैं। इनका बेस कलर ग्रे और ब्लैक है। Marvel सिनेमा के फैंन को ये ग्राफिक्स खूब पसंद आएंगे। इसके फ्यूल टैंक पर Deadpool और Wolverine के मास्क के ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसी तरह से Black Panther और Iron Man कलर में भी ग्राफिक्स मिलते हैं। यह बाइक को एक खास और आकर्षक लुक देने का काम करते हैं।

    TVS Raider के फीचर्स

    TVS Raider Deadpool Edition

    रेडर 125 का यह सुपर स्क्वॉड एडिशन कई शानदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसमें अब iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी को स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है। यह एक माइल्ड-हाइब्रिड फीचर है, जिसमें बाइक को तेजी से स्टार्ट करने के लिए एक इलेक्ट्रिक असिस्ट मिलता है। यह इंजन पर पड़ने वाले बोझ को कम करता है, जिससे बाइक का पिकअप बेहतर होता है और माइलेज भी ज्यादा मिलती है।

    TVS Raider Deadpool Edition

    इसके साथ ही TVS Raider में लो-आरपीएम असिस्ट भी दिया गया है। यह फीचर राइडर को बिना थ्रॉटल दिए सिर्फ क्लच के इस्तेमाल से धीमी गति में बाइक चलाने की सुविधा देता है, जिससे ट्रैफिक में काफी आसानी होती है। इन फीचर को पहले टॉप-स्पेक SX, iGo और स्प्लिट सीट वेरिएंट्स मिलते थे।

    TVS Raider Black Panther Edition

    इसके अलावा, Raider 125 में एलसीडी कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन अलर्ट, वॉयस असिस्ट, और मौसम की जानकारी जैसे फीचर्स मिलते हैं। राइडर की सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ सेंसर और एसबीटी (SBT) यानी कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

    TVS Raider का इंजन

    TVS Raider Black Panther Edition

    रेडर 125 में 124.8cc का 3-वाल्व, एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 11.4PS की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है और वहीं, iGo असिस्ट के साथ 11.75Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    Marvel के साथ पार्टनरशिप

    TVS Raider Iron Man Edition

    TVS ने पहली बार 2023 में Black Panther और Iron Man वेरिएंट के साथ Marvel थीम वाले Raider SSE को पेश किया था। कंपनी इन वेरिएंट को TVS Ntorq 125 स्कूटर के साथ पेश करती आई है। हाल ही में Ntorq 125 स्कूटर का अपडेटेड कैप्टन अमेरिका थीम वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Marvel के साथ यह पार्टनरशिप युवाओं को आकर्षित करने के लिए किया है, जो खासकर Marvel सिनेमा के फैन है।

    TVS Raider Iron Man Edition