Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द लॉन्च होगी TVS RTX 300 एडवेंचर बाइक, पावरफुल इंजन समेत मिलेंगे प्रीमिमय फीचर्स

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    टीवीएस जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर टूरर बाइक TVS RTX 300 लॉन्च कर सकती है। इसमें नया RT-XD4 इंजन होगा जो 35 hp की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क देगा। यह बाइक लंबी दूरी की टूरिंग के लिए डिजाइन की गई है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स होंगे। इसकी कीमत KTM 250 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बीच हो सकती है।

    Hero Image
    TVS RTX 300 दमदार इंजन के साथ एडवेंचर बाइक जल्द होगी लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टीवीएस की एडवेंचर टूरर बाइक, TVS RTX 300 को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे आने वाले एक-दो महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नया RT-XD4 इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो कंपनी की पहली बाइक होगी। इसके साथ ही यह कई और बेहतरीन फीचर्स से लैस हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और परफॉर्मेंस

    TVS RTX 300 में बिल्कुल नया RT-XD4 300 cc इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 299 cc का इंजन होगा, जो लिक्विड-कूल्ड और एयर/ऑयल-कूल्ड दोनों तरह की कूलिंग मिलेगा। यह इंजन 35 hp की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

    कैसे होंगे फीचर्स?

    टीवीएस की इस एडवेंटर बाइक TVS RTX 300 को लंबी दूरी की टूरिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल दिया जा सकता है, जिसमें राइडर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशफ्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही TFT इंस्ट्रूमेंटल कंट्रोल पैनल भी दिया जा सकता है।

    चेसिस और डिजाइन

    RTX 300 का चेसिस ट्रेल्लिस फ्रेम से बना है जिसमें एक बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम लगा है।सस्पेंशन के लिए इसमें USD (अपसाइड-डाउन) फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। फोर्क में अच्छी मात्रा में ट्रैवल मिलने की उम्मीद है। इसमें रोड-बायस्ड 19/17-इंच (आगे/पीछे) अलॉय व्हील सेटअप होगा, जिससे आरामदायक राइड मिलेगी।

    कितनी होगी कीमत?

    TVS की यह नई एडवेंचर बाइक KTM 250 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बीच अपनी जगह बनाएगी। इसकी कीमत इन दोनों बाइकों के बीच होने की उम्मीद है, यानी यह KTM 250 एडवेंचर से थोड़ी महंगी और हिमालयन 450 से थोड़ी सस्ती हो सकती है। इसे भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 TVS Apache RTR 310 और भी ज्यादा हुई दमदार, नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च

    comedy show banner
    comedy show banner