TVS Raider 125: टीवीएस की इस बाइक की तगड़ी डिमांड, 19 महीने के भीतर बिकीं 3 लाख से अधिक बाइक्स
नए हेडलैंप्स Raider को अलग ही पहचान देते हैं और देखने पर कहीं से भी यह 125 cc वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती। ग्राहकों को नई फुल-LED यूनिट काफी पसंद आने वाली है। 1 लाख के अंदर इसकी कीमतें भी हैं। (जागरण फोटो) (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Raider जब से लॉन्च हुई है तब से ये कंपनी की फेमस बाइक्स में से एक रही है। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली ये बाइक लुक और फीचर्स के मामले में काफी कमाल की है। यही वजह है कि केवल 19 महीने के भीतर TVS Raider 125 की कुल 3,16,130 बाइक्स बिक चुकी है। महीने के हिसाब से ये बाइक औसतन 19,948 यूनिट बिकती है। आइये जानते हैं ऐसा क्या है इसमें खास जो लोग इसे खरीदने के लिए लोग दिवाने हो रहे हैं।
TVS Raider 125 की खासियत
मस्कुलर लुक: टीवीएस रेडर निश्चित रूप से स्पोर्टी दिखता है और कई लोगों का कहना है कि यह मोटरसाइकिल अपाचे की तरह दिखने में लगती है, इसलिए लोगों का कहना है कि टीवीएस को इसके बजाय अपाचे 125 का नाम देना चाहिए था। फ्रंट में क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है। इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है।
LED हेडलैंप्स: नए हेडलैंप्स Raider को अलग ही पहचान देते हैं और देखने पर कहीं से भी यह 125 cc वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती। ग्राहकों को नई फुल-LED यूनिट काफी पसंद आने वाली है।
राइडिंग कंफर्ट: कंपनी ने इसमें अपराइट राइडिंग पॉजिशन दी है, जो कि स्पोर्टी होने के साथ आरामदायक भी है। स्पोर्टी रूप के लिए स्प्लिट सीटें दी हैं और ये काफी ज्यादा आरामदायक भी हैं।
डॉयमेंशन: इसकी हाईट 780 mm है, जिसके चलते 5 फीट लंबाई वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। व्हीलबेस 1,326 mm है और इसमें 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।
स्पीड: इको मोड में लगभग 94 किमी प्रति घंटे और पावर मोड में 104 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक टू-व्हीलर चला सकते हैं।
फ्यूल सेविंग फीचर्स: फ्यूल की बचत के लिए इस एक टेक्नॉलाजी दिया गया है, जो किसी भी रेड लाइट पर या मोटरसाइकिल को कुछ देर रोक कर खेड़े रहे तो बाइक तुरंत बंद हो जाता है।
फीचर्स: फीचर्स के तौर पर कॉल और SMS अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और एप आधारित काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फ्यूल टैंक के पास एक चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है, जिससे राइडर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं।
कीमत: TVS Raider 125 की शुरूआती कीमत 93,719 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।