TVS कल लॉन्च करेगी नया स्कूटर Orbiter, यहां जानें कैसे होंगे सभी फीचर्स और कितनी होगी कीमत
TVS Orbiter भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल टीवीएस मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही नए स्कूटर को लॉन्च करने की तैयार की जा रही है। स्कूटर में किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं कितनी कीमत हो सकती है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कल नए स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। नए स्कूटर को किस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। कितनी कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगा नया स्कूटर
टीवीएस की ओर से कल औपचारिक तौर पर नए स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा। निर्माता की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि स्कूटर को किस सेगमेंट में और किस तरह की तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा।
क्या होगी खासियत
निर्माता की ओर से इस स्कूटर को हब मोटर के साथ ही दो किलोवाट आवर की क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, सामान्य राइड मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स को ही दिया जाएगा। इसमें ज्यादा फीचर्स को ऑफर नहीं किया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
लॉन्च के बाद ही स्कूटर की सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्कूटर को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 70 से 80 हजार रुपये के आस पास हो सकती है। टीवीएस की ओर से नए स्कूटर को मौजूदा iQube पोर्टफोलियो के नीचे पोजिशन किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
टीवीएस की ओर से लॉन्च किए जाने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला Ola S1x, Vida VX2 और बजाज चेतक के बजट स्कूटर्स के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।