केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने Tata Harrier.ev और Kia Carens Clavis EV का लिया टेस्ट ड्राइव, देखें Video
केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने हाल ही में Tata Harrier.ev और Kia Carens Clavis EV की टेस्ट राइड का वीडियो साझा किया। दिल्ली में उनके आवास पर इन इलेक्ट्रिक कारों का प्रदर्शन किया गया। कुमारस्वामी ने दोनों गाड़ियों को चलाकर देखा और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। Harrier.ev और Carens Clavis EV दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहन हैं जो भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री, एच.डी. कुमारस्वामी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह Tata Harrier.ev और Kia Carens Clavis EV की टेस्ट राइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कार को उनके दिल्ली में उनके आवास पर दिखाया गया है। इस प्रकिया के दौरान कुमारस्वामी ने दोनों गाड़ियां का टेस्ट ड्राइव लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया।
वीडियो में क्या दिखा?
Had the unique experience of driving the all-electric TATA Harrier.ev; a smart SUV from the Tata stable featuring autonomous summon, automatic parking, and next-gen connectivity.
This demonstration reflects the technological leap India’s EV ecosystem is making under the… pic.twitter.com/YpadbsS3bb
— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) August 6, 2025
- वीडियो की शुरुआत में केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी एक तरफ खड़े हैं, जबकि Tata Harrier.ev को उसकी चाबी का इस्तेमाल करते पार्किंग से बाहर निकाला जाता है। इसके तुरंत बाद उन्हें टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए देखा जाता है। इस बातचीत के बाद, कुमारस्वामी को Harrier.ev को चलाते हुए देखा जाता है।
- Harrier.ev की टेस्ट ड्राइव लेने से पहले उन्होंने टाटा अधिकारी से वाहन के बारे में मार्गदर्शन मिला, जिसके बाद उन्होंने सीट बेल्ट लगाई और इलेक्ट्रिक एसयूवी चलाना शुरू कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने वाहन को ज्यादा देर तक नहीं चलाया। उन्होंने बस आगे चलाया, एक यू-टर्न लिया और फिर एसयूवी को पार्क कर दिया।
Kia Carens Clavis EV की भी टेस्ट ड्राइव ली
Manufactured in India, country’s first fully electric 7-seater car proudly manufactured in the country. A major stride towards Aatmanirbharta in electric mobility and a self-reliant future. 🇮🇳🔋 @MHI_GoI @KiaInd#EVIndia #MakeInIndia #AatmanirbharBharat #GreenMobility pic.twitter.com/X1HBujZ6nk
— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) August 6, 2025
Harrier.ev के साथ ही कुमारस्वामी ने Kia Carens Clavis EV का भी अनुभव किया, जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसकी उन्होंने ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठकर इसके बारे में जाना। इसके साथ ही Harrier.ev की तरह ही इसमें बैठकर आगे चलाया, एक यू-टर्न लिया और फिर इसे पार्क कर दिया।
दोनों इलेक्ट्रिक कार की खासियत
- Tata Harrier.ev को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ लेकर आया गया है, जो पहली स्वदेशी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसे भारत में 21.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 75 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करके एक बार की चार्जिंग में 627 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है।
- Kia Carens Clavis EV को भारत में 17.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जा रहा है। यह सात-सीटर वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारत में पूरी तरह से तैयार किया है। इसमें 51.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने के बाद 490 किमी तक की दूरी का सफर तय किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Mahindra Thar का Harrier EV ने किया रेस्क्यू, कीचड़ से खींचकर बाहर निकाला, देखें वायरल वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।