Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के जाल में फंसा Spider-Man, Thar की छत पर बैठ कर रहा था स्टंटबाजी

    उत्तराखंड पुलिस ने एक अनोखे मामले में कार्रवाई की, जहां कुछ युवकों ने स्पाइडर-मैन और अन्य कॉस्ट्यूम्स में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्पाइडर-मैन के लिबास में चलती गाड़ी की छत पर स्टंट कर रहा है

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 21 Jun 2025 07:32 PM (IST)
    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स स्पाइडर मैन की पोशाक में महिंद्रा थार की छत पर बैठतक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद जब वीडियो वायरल हो जाती है, तो फिर उसके लिए शामत आ जाती है। आइए जानते है कि स्पाइडर मैन की वीडियो वायरल होने के बाद उनके साथ क्या होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में क्या दिखा?

    महिंद्रा थार के ऊपर स्पाइडर मैन का बैठकर स्टंटबाजी करने का वीडियो विकासनगर, देहरादून, उत्तराखंड का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवकों ने स्पाइडर-मैन और अन्य कॉस्ट्यूम्स में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक स्पाइडर-मैन के लिबास में चलती गाड़ी की छत पर स्टंट कर रहा है, जबकि दूसरा लाल भालू के रूप में मोटरसाइकिल पर सवार है।

     

    पुलिस ने क्या की कर्रवाई

    महिंद्रा था के ऊपर स्माइडर मैन बनकर स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में लिया और दोनों वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे स्टंट्स न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। युवकों ने रैश ड्राइविंग और स्टंट के जरिए दूसरों की जान जोखिम में डाली। पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना जरूरी है। सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, और ऐसे स्टंट्स केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि खतरे का सबब बन सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई laudable है, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस की नीति दिखाती है।

    यह भी पढ़ें- Greater Noida West Underpass: हाई स्पीड सुपरबाइक ने 2 लोगों की जान, CCTV में खुला राज