Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast ने भारत में शुरू किया उत्‍पादन, प्‍लांट से बाहर निकली पहली VF7 इलेक्‍ट्रिक एसयूवी, जल्‍द होगी लॉन्‍च

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    VinFast India वियतनाम की वाहन निर्माता विनफास्‍ट की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही अपनी कारों को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके पहले निर्माता ने देश में उत्‍पादन शुरू कर दिया है। प्‍लांट से पहली गाड़ी Vinfast VF7 को बाहर निकाला गया। किस तरह की खासियत के साथ कब तक इस गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Vinfast ने भारत में शुरू किया उत्‍पादन। जल्‍द लॉन्‍च होगी VF7

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में लगातार इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कई वाहन निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। वहीं कुछ विदेशी निर्माता भी भारत में अपनी कारों को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहे हैं। वियतनाम की प्रमुख इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भी जल्‍द ही VF7 को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले निर्माता ने भारत में अपने प्‍लांट से उत्‍पादन शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुआ उत्‍पादन

    विनफास्‍ट की ओर से भारत में अपने प्‍लांट में उत्‍पादन शुरू कर दिया है। निर्माता की ओर से पहली गाड़ी को आज प्‍लांट से बाहर निकाला गया। इस मौके पर राज्‍य के सीएम एमके स्‍टालिन भी मौजूद रहे।

    किस गाड़ी का हुआ उत्‍पादन

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Vinfast VF7 इलेक्‍ट्रिक एसयूवी का प्‍लांट में उत्‍पादन किया जा रहा है। इसी गाड़ी को निर्माता की ओर से अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Vinfast VF7 इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, कलर्ड एचयूडी, स्‍टेयरिंग व्‍हील कंट्रोल्‍स, Level-2 ADAS, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितनी होगी रेंज

    निर्माता की ओर से इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को दमदार बैटरी के साथ ऑफर किया जाएगा। इसमें 75.3 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है जिससे 431 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 348 हॉर्स पावर की पावर मिलती है।

    बुकिंग है जारी

    विनफास्‍ट की ओर से 15 जुलाई से अपनी एसयूवी के लिए बुकिंग को भी शुरू कर दिया था। ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है।

    कब होगी लॉन्‍च

    विनफास्‍ट की ओर से अभी इस बारे में औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है Vinfast VF7 इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में अगस्‍त के आखिर या सितंबर तक लॉन्‍च किया जा सकता है।