Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VinFast भारत में 15 जुलाई से शुरू करेगी VF6 और VF7 की प्री-बुकिंग, चेन्नई के शोरूम की Photos आई सामने

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:13 AM (IST)

    वियतनामी EV कंपनी VinFast भारत में 15 जुलाई से शोरूम खोल रही है और बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने चेन्नई के माउंट रोड पर VF6 और VF7 मॉडल पेश किए हैं। VinFast 15 जुलाई 2025 से VF6 और VF7 की प्री-बुकिंग शुरू करेगी और 27 शहरों में 32 डीलरशिप खोलेगी। कंपनी 59.6 kWh बैटरी पैक के साथ VF6 मॉडल में 440 km तक की रेंज है।

    Hero Image
    VinFast भारत में 15 जुलाई से शोरूम खुलेगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वियतनामी EV कंपनी VinFast भारत में 15 जुलाई से भारत में अपने शोरूम को खोलने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी इस दिन से ही अपनी गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू करेगी। कंपनी के चेन्नई के माउंट रोड पर शोरूम की फोटो सामने आई है। इस शोरूम में कंपनी ने अपने दो मॉडल VF6 और VF7 को खास अंदाज में पेश किया है, जो दिखाता है कि VinFast भारत में लंबी समय तक अपनी गाड़ियों की बिक्री के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री‑बुकिंग और डीलरशिप नेटवर्क

    VinFast ने घोषणा की है कि 15 जुलाई 2025 से VF6 और VF7 की भारतीय बाजार में प्री‑बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी शुरुआत में 27 शहरों में 32 डीलरशिप खोल रही है, जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झाँसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य साल के अंत तक 35 डीलरशिप तक बढ़ाना है।

    मॉडल स्पेसिफिकेशन

    • VinFast VF6: इसमें 59.6 kWh बैटरी पैक मिलेगी, जिसकी रेंज 440 km तक हो सकती है। इसमें लगा हुआ वोटर 201 bhp की पावर जनरेट करता है।
    • VinFast VF7: इसमें 75.3 kWh बैटरी पैक मिलेगी, जो फुल चार्ज होने के बाद 450 km से ज्यादा की रेंज देगी। इसमे लगा हुआ मोटर 201 bhp/354 bhp तक की पावर जनरेट करेगा।

    सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क

    VinFast सिर्फ कार बेचने तक सीमित नहीं है। ग्राहकों के लिए 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस, कॉल‑सेंटर सपोर्ट, मोबाइल सर्विस, myTVS और RoadGrid के साथ पैन‑इंडिया चार्जिंग नेटवर्क, और BatX Energies के साथ बैटरी रीसाइक्लिंग का भी इरादा है। कंपनी का तूत्तुकुडी (थूथुकुडी) प्लांट जून 2025 में चालू हो चुका है। यह CKD किट्स से शुरुआत करेगा, जिसकी स्थापित क्षमता 150,000 यूनिट प्रति वर्ष होगी।

    यह भी पढ़ें- VinFast VF6 और VF7 की बुकिंग 15 जुलाई से शुरू, भारत में 32 डीलरशिप के साथ करेगी एंट्री