Vinfast ने भारत में अपनी कारों को किया कई शहरों में शोकेस, जानें कहां मिलेगी सबसे पहले डिलीवरी
वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही अपने सफर को शुरू किया जा सकता है। इसके पहले निर्माता ने अपनी दो प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी Vinfast VF6 और Vinfast VF7 को कुछ शहरों में शोकेस किया है। विनफास्ट की कारों की डिलीवरी देश के किन शहरों में सबसे पहले शुरू की जा सकती है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए कई प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भारत में आने की तैयारी कर रही हैं। वियतनाम की प्रमुख वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भी बाजार में अपने सफर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में निर्माता की ओर से किस तरह के कदम को उठाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शोकेस की कारें
Vinfast की ओर से भारत में अपने सफर को औपचारिक तौर पर शुरू करने से पहले दो मॉडल्स को देश के कई शहरों में शोकेस किया गया है। निर्माता की ओर से Vinfast VF6 और Vinfast VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई शहरों के प्रमुख शॉपिंग मॉल में शोकेस किया जा रहा है।
जल्द होगा लॉन्च
निर्माता की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद यह साफ हो गया है कि अब जल्द ही विनफास्ट की कारों को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से सबसे पहले इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को ही बाजार में ऑफर किया जाएगा।
किन शहरों में होगी सबसे पहले डिलीवरी
विनफास्ट की कारों को पहले चरण में देश के कुछ शहरों में ही उपलब्ध करवाया जा सकता है। इनमें चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, गुरुग्राम, बेंगलुरू, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ और कोच्चि शामिल हैं। खास बात यह है कि इन 11 शहरों में निर्माता की ओर से अपनी कारों को शोकेस किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कही यह बात
विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सान चौ ने कहा कि भारत मोबिलिटी एक्सपो में सकारात्मक स्वागत के बाद, हम VF 7 और VF 6 को भारतीय उपभोक्ताओं के करीब लाने के लिए उत्साहित हैं। प्रमुख शॉपिंग सेंटरों में उन्हें प्रदर्शित करना ग्राहकों और EV उत्साही लोगों के लिए हमारे इलेक्ट्रिक SUV का सीधे अनुभव करने और भारत में स्थायी गतिशीलता को आगे बढ़ाने में विनफास्ट की अग्रणी भूमिका को देखने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करता है।
पहले हो चुकी हैं पेश
विनफास्ट की ओर से जनवरी 2025 में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो के दौरान भारतीय बाजार में अपनी कारों को पेश किया था। तब दोनों मॉडल्स के साथ कई अन्य मॉडल्स को भी शोकेस किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।