VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV की भारत में बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत
वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता VinFast ने भारत में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। 21000 रुपये की टोकन राशि देकर ग्राहक इन प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV को बुक कर सकते हैं। VinFast VF7 में 75.3 kWh की बैटरी है जो 431 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि VF6 में 59.6 KWh बैटरी है जो 381 किलोमीटर की रेंज देती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast भारतीय बाजार में आज, 15 जुलाई से अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, VinFast VF 7 और VinFast VF 6 की बुकिंग शुरू कर दी है। भारतीय ग्राहक अपनी पसंदीदा VinFast इलेक्ट्रिक SUV को कंपनी के शोरूम या आधिकारिक वेबसाइट, VinFastAuto.in पर 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि भारत में VinFast अपनी गाड़ियां कब लॉन्च करेगा और इनकी कीमत कितनी होगी?
लॉन्च और डिलीवरी की जानकारी
VinFast VF 7 और VinFast VF 6 को भारतीय बाजार में अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों का लॉन्च तूतीकोरिन, तमिलनाडु में स्थित नए प्लांट के उद्घाटन के बाद होगा। प्लांट के उद्घाटन के बाद ही ग्राहकों को वाहनों की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
VinFast VF7 और VF6 में क्या खास है?
- इलेक्ट्रिक SUV VinFast VF 7 को प्रीमियम इंटीरियर के साथ पेश किया जाता है। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), बड़ी टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग और सिग्नेचर LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें 75.3 kWh की बैटरी पैक मिलेगा, जो फुल चार्ज होने के बाद 431 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें लगी मोटर से 348 हॉर्स पावर की पावर जनरेट करती है।
- VinFast VF 6 को भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसमें 2 ADAS, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड फीचर्स, सिग्नेचर लाइटिंग और पैनोरमिक रूफ दिया जाता है। इसके अलावा भी यह कई शानदार और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें 59.6 KWh बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दी गई मोटर से 201 हॉर्स पावर जनरेट करती है। सिंगल चार्ज में यह 381 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
कितनी होगी कीमत?
कंपनी की तरफ से अभी तक इन दोनों की कीमतों का एलान नहीं किया गया है। हमें उम्मीद है कि VinFast VF 6 की कीमत करीब 25 लाख रुपये और VinFast VF 7 की कीमत करीब 30-35 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।