Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज VinFast भारत में मारेगी एंट्री, एक साथ दो इलेक्ट्रिक कार VF6 और VF7 करेगी लॉन्च

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast भारत में 6 सितंबर 2025 को अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 लॉन्च करेगी। VF6 Tata Curvv EV और Hyundai Creta Electric जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये हो सकती है। वहीं VF7 की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये होगी और यह Hyundai Ioniq 5 से मुकाबला करेगी।

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक SUV VinFast VF6 और VF7 आज लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast आज यानी 6 सितंबर 2025 को भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUVs, VF6 और VF7 लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के साथ ही यह कंपनी का भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखेगी। इसके बाद VinFast की एंट्री-लेवल EV VF3 भी लॉन्च की जाएगी। आइए विस्तार में जानते हैं कि VinFast VF6 और VF7 के डिजाइन, फीचर्स और संभावित कीमत क्या होगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VinFast VF6 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV

    VinFast VF6

    VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो भारत में Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric और Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

    • डिजाइन: इसका एक्सटीरियर काफी सिंपल और एलीगेंट है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, eyebrow-शेप DRLs और बीच में VinFast का लोगो दिया गया है। 18-इंच अलॉय व्हील्स और रियर में जुड़ा हुआ LED लाइटबार इसे मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं।
    • इंटीरियर: इसमें ड्यूल-टोन केबिन, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक कलर हेड-अप डिस्प्ले (HUD) दिया गया है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले नहीं दिया गया है, जिससे केबिन और भी मिनिमल और मॉडर्न लगता है।

    VinFast VF6 का बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    वेरिएंट Eco Plus
    बैटरी पैक 59.6 kWh 59.6 kWh
    इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या 1 1
    ड्राइवट्रेन FWD FWD
    पावर 177 PS 204 PS
    टॉर्क 250 Nm 310 Nm
    दावा की गई रेंज 410 km 379 km

    VinFast VF7 कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV

    VinFast VF6

    यह ज्यादा प्रीमियम और बोल्ड डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक SUV है। यह भारतीय बाजार में Hyundai Ioniq 5, BMW iX1 LWB और Volvo EX30 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

    • डिजाइन: VF7 का लुक ज्यादा फ्यूचरिस्टिक है। इसमें कट्स और क्रीज वाला एग्रेसिव डिजाइन, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, 19-इंच अलॉय व्हील्स और स्लीक रियर लाइटबार दिया गया है।
    • इंटीरियर: इसके केबिन में लेदरट जैसी प्रीमियम फिनिश, ड्यूल-टोन थीम और मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-जोन ऑटो एसी और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे हाई-एंड फीचर्स भी दिए हैं।

    VinFast VF7 का बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    वेरिएंट Plus FWD Plus AWD
    बैटरी पैक 70.8 kWh 70.8 kWh
    इलेक्ट्रिक मोटर(s) की संख्या 1 2
    ड्राइवट्रेन फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD)
    पावर 201 PS 354 PS
    टॉर्क 310 Nm 520 Nm
    दावा की गई रेंज घोषित होना बाकी -
    0-100 किमी/घंटा 9.5 सेकंड 5.8 सेकंड

    कीमत और मुकाबला

    VinFast VF6 की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत करीब 25 लाख रुपये हो सकती है। VinFast VF7 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये रह सकती है। इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv EV, MG ZS EV और Hyundai Creta Electric जैसी इलेक्ट्रिक SUV से होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner