Volkswagen पर ₹3 लाख तक का बंपर डिस्काउंट; Virtus, Taigun और Tiguan पर भारी छूट
जर्मन कार निर्माता Volkswagen अगस्त 2025 में Tiguan Taigun और Virtus पर भारी छूट दे रही है। इन गाड़ियों पर तीन लाख रुपये तक की छूट मिल रही है जिसमें नकद छूट एक्सचेंज ऑफ़र और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। Tiguan R Line पर 3 लाख रुपये तक Virtus पर 2.50 लाख रुपये तक और Taigun पर भी 2.50 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने अगस्त 2025 में अपनी तीन गाड़ियों Tiguan, Taigun और Virtus पर बंपर छूट लेकर आई है। अगस्त 2025 में Volkswagen की इन गाड़ियों पर तीन लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस छूट में नकद छूट, एक्सचेंज ऑफ़र और स्क्रैपेज लाभ के साथ-साथ लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है?
Volkswagen Tiguan R Line पर डिस्काउंट
भारतीय बाजार में इसे अप्रैल 2025 में पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसपर 3 लाख रुपये तक की भारी छूट दी गई थी। अब अगस्त 2025 में इसपर फिर से डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसपर 2 लाख रुपये का सीधा नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें एक्सचेंज, स्क्रैपेज और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है। हाल में Tiguan R Line पर कुल 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद Volkswagen Tiguan R Line को 49 लाख कीमत में ऑफर किया जा रहा है।
Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट
अगस्त 2025 में Virtus पर कुल 2.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट इसके ऑटोमेटकि वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इसके अलावा 70,000 रुपये तक का स्पेशल बोनस दिया जा रहा है। इसके Virtus GT Line पर 50,000 रुपये तक का स्पेशल छूट दी जा रही है, जबकि बेस Comfortline 1.0 TSI MT ट्रिम की कीमत 11.56 लाख रुपये कम करके 10.54 लाख रुपये की स्पेशल कीमत पर पेश किया जा रहा है। Virtus GT 1.5 लीटर TSI DSG क्रोम ट्रिम पर 35,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही 70,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। Virtus GT Plus Sport ट्रिम पर 1.10 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Volkswagen Virtus को भारत में एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख से 19.40 लाख रुपये की कीमत में ऑफर किया जाता है।
Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट
भारत में जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है, इससे पहले अगस्त 2025 में इसपर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसपर 2.50 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। Taigun Highline पर कुल 1.12 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि GT Line पर 1.30 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। Taigun के बेस Comfortline की एक्स-शोरूम कीमत में 80,000 रुपये की कटौती की गई है। Taigun GT 1.5 लीटर TSI क्रोम और स्पोर्ट वेरिएंट पर 2.44 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। Volkswagen Taigun की एक्स-शोरूम कीमत 11.80 लाख से 19.83 लाख रुपये के बीच है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।