Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S: इंजन, परफॉर्मेंस और साइज के मामले में कौन बेस्ट?

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:41 PM (IST)

    ऑटो डेस्क के अनुसार Volkswagen Golf GTI भारत में 26 मई 2025 को लॉन्च होगी उसी दिन कीमतों का खुलासा होगा। Golf GTI Mini Cooper S से डाइमेंशन में बड़ी है और ज्यादा पावरफुल भी है जिसमें 2.0-लीटर का इंजन है। Mini Cooper S की शुरुआती कीमत 44.90 लाख रुपये है जबकि Volkswagen Golf GTI की अनुमानित कीमत 52 लाख रुपये हो सकती है।

    Hero Image
    Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen Golf GTI भारतीय बाजार में 26 मई 2025 को लॉन्च होने वाली है। इस दिन इसकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया जाएगा। इसके लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Mini Cooper S से देखने के लिए मिलेगा। यह दोनों प्रीमियम हैचबैक CBU के जरिए भारत में आयात की जाएगी। हम यहां पर इन दोनों में से कौन (Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S) इंजन, परफॉर्मेंस, साइज और कीमत के मामले में बेस्ट है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डाइमेंशन

    Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S: डाइमेंशन
    Golf GTI Cooper S
    लंबाई 4282 mm 3876 mm
    चौड़ाई 1789 mm 1744 mm
    ऊंचाई 1483 mm 1432 mm
    व्हीलबेस 2620 mm 2495 mm
    टायर 225 / 40 R18 215 / 45 R17
    बूट स्पेस 381 लीटर 210-725 लीटर

    Volkswagen Golf GTI हर मामले में Mini Cooper S से बड़ी है। इसमें लंबाई और व्हीलबेस से लेकर टायर और बूट साइज तक शामिल है। वहीं, Golf GTI एक 5-डोर मॉडल है, जबकि Cooper S 3-डोर हैचबैक है।

    2. इंजन और परफॉर्मेंस

    Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S: पावरट्रेन
    Golf GTI Cooper S
    इंजन 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोलl 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल
    पावर 265 hp 204 hp
    टॉर्क 370 Nm 300 Nm
    गियरबॉक्स 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो
    0-100 kph (क्लेम) 5.9 सेकंड 6.6 सेकंड
    टॉप स्पीड (क्लेम) 250kph (लिमिटेड) 242kph

    दोनों ही में (Volkswagen Golf GTI vs Mini Cooper S) 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। लेकिन Golf GTI ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही GTI की टॉप स्पीड भी ज्यादा है।

    3. कीमत

    Mini Cooper S की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये है। इसके क्लासिक पैक की कीमत 50.45 लाख रुपये, फेवर्ड पैक की कीमत 53.40 लाख रुपये और कूपर S JCW पैक की कीमत 55.90 लाख रुपये है। Volkswagen Golf GTI की कीमत की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हमे उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 52 लाख रुपये तक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carens Vs Maruti Ertiga: इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर, जानें पूरी डिटेल