Volkswagen दे रही March 2025 में तगड़ा Discount, Virtus, Taigun और Tiguan पर होगी लाखों रुपये की बचत
Volkswagen Cars March 2025 Discounts जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की किसी गाड़ी को आप साल 2025 के March महीने में खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से अपनी कारों पर लाखों रुपये के ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की किस गाड़ी और एसयूवी पर इस महीने के दौरान कितना Discount Offer किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिलVolkswagen की ओर से भारतीय बाजार में कार और एसयूवी सेगमेंट में कुछ बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। अगर आप March 2025 में कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस पर कितनी बचत की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Volkswagen Tiguan पर क्या है ऑफर
Volkswagen की ओर से फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर Tiguan को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर March 2025 के दौरान आप Tiguan को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी इस एसयूवी पर 4.20 लाख रुपये तक के Discount Offers दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस शामिल है। एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।
Volkswagen Taigun पर भी होगी बचत
कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर Taigun को ऑफर किया जाता है। March महीने में इस एसयूवी को खरीदने पर अधिकतम दो लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह बचत इसकी 2024 की बची हुई यूनिट्स को खरीदने पर हो सकती है। इसमें लॉयल्टी बोनस, कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स शामिल हैं।
एसयूवी के 2025 के मॉडल्स पर भी इस महीने में एक लाख रुपये तक के ऑफर्स को दिया जा रहा है। एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.08 लाख रुपये है।
Volkswagen Virtus पर कितना डिस्काउंट
फॉक्सवैगन भारत में इकलौती सेडान के तौर पर वर्टुस को लाती है। इस महीने इस सेडान पर भी 1.5 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह ऑफर इसके 2024 के मॉडल्स पर दिया जा रहा है। 2025 के मॉडल्स पर भी इस महीने में डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस महीने इस गाड़ी के 2025 के मॉडल्स को खरीदने पर 50 हजार रुपये तक के Discount Offer दे रही है। इसके अलावा Volkswagen Polo चलाने वालों को भी इस गाड़ी पर अतिरिक्त 50 हजार रुपये तक के ऑफर्स को दिया जा रहा है। मिड साइज सेडान कार की एक्स शोरूम कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।