Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Taigun और Virtus GT Line को मिला नया कलर, डुअल-टोन ब्लैक रूफ भी मिला

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:05 PM (IST)

    Volkswagen Taigun GT Line और Virtus GT Line को नए फ्लैश रेड कलर में पेश किया गया है जो लिमिटेड यूनिट्स के लिए ही उपलब्ध है। यह रंग उन्हें अधिक स्पोर्टी लुक देता है। इन कारों में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 10.1-इंच टचस्क्रीन वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले और छह एयरबैग जैसे फीचर्स हैं। Taigun की टक्कर Creta Seltos से है जबकि Virtus का मुकाबला Verna और City से है।

    Hero Image
    Volkswagen Taigun और Virtus GT Line नए फ्लैश रेड कलर मिला।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Volkswagen Taigun GT Line और Virtus GT Line को नए कलर के साथ अपडेट किया गया है। यह नया कलर फ्लैश रेड है, जिसे केवल लिमिटेड यूनिट्स के लिए लेकर आया गया है। दोनों कारों में पहले से मिलने वाले चेरी रेड ऑप्शन के विपरित यह फ्लैश रेड कलर ज्यादा चमकदार और शानदार लग रहा है। वहीं, यह कलर इन दोनों कारों को ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कलर के साथ मिलेगा ये भी

    Taigun GT Line और Virtus GT Line को उन लोगों के लिए लेकर आया गया है, जो 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली स्पोर्टी-दिखने वाली कार चाहते हैं। इसमें ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और पहिए दिए गए हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देने का काम करते हैं। इसके अलावा डुअल-टोन ब्लैक रूफ भी मिलता है।

    Volkswagen Virtus और Taigun GT Line के फीचर्स

    • इन दोनों कारों में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक में) जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसके साथ ही Virtus GT Line में 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, जबकि aigun GT Line में 6-स्पीकर सेटअप दिया गया है।
    • दोनों में ही पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर सेंसर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर दिया जाता है।
    • इन दोनों में ही 1-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।

    Volkswagen Virtus और Taigun GT Line कीमत

    वेरिएंट

    कीमत (रुपये में) 

    Virtus GT Line MT

    14.08 लाख

    Virtus GT Line AT

    15.18 लाख

    Taigun GT Line MT

    14.80 लाख

    Taigun GT Line AT

    15.90 लाख

    (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, पूरे भारत की हैं)

    Volkswagen Taigun का Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq और Honda Elevate जैसी कारों को टक्कर देती है। वहीं, Volkswagen Virtus का मुकाबला Hyundai Verna, Honda City और Skoda Slavia से होता है।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen Tiguan R-Line पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट