Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Taigun Facelift टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, जानें क्या कुछ मिलेगा नया

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    Volkswagen Taigun को नया रूप मिलने वाला है! चार साल बाद इसमें कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स जुड़ेंगे। टेस्टिंग के दौरान इसके बाहरी डिजाइन की झलक मिली है। फ्रंट ग्रिल और लाइटिंग में नयापन होगा। Tiguan Facelift और ID.4 जैसे नए मॉडलों की तरह इसमें भी कुछ अपडेट दिखेंगे। ADAS लेवल 2 इमरजेंसी ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

    Hero Image
    Volkswagen Taigun Facelift की जासूसी तस्वीरें आईं सामने

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Volkswagen Taigun को आखिरी बार अपडेट चार साल पहले दिया गया था। अब इसे मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। इस बार इसमें कुछ कॉस्मेटिक और नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जा सकता है। हाल ही में Volkswagen Taigun Facelift को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस दौरान इसके बाहरती डिजाइन के बारे में पता चला। इसे साल के अंत या 2026 के शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मिलेगा नया?

    • Volkswagen Taigun Facelift के बाहरी डिजाइन में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसमें लाइटिंग सेटअप और फ्रंट ग्रिल को नया डिजाइन दिया जा सकता है। टाइगुन फेसलिफ्ट के कॉस्मेटिक अपडेट फॉक्सवैगन के नए डिजाइन के अनुरूप होंगे, जैसा कि इसके नए मॉडलों जैसे टिगुआन फेसलिफ्ट और ID.4 में देखने के लिए मिला है।
    • इसके टेस्टिंग मॉडल का साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखता है। टेस्टिंग मॉडल में व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडी कलर्ड पारंपरिक दरवाजे के हैंडल, ब्लैक-आउट बी पिलर, रूफ रेल्स और एक स्टैंडर्ड एंटीना देखने के लिए मिला है। इसके पीछे की तरफ टेल लैंप्स में एक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। बम्पर पर कुछ नई डिटेलिंग भी जोड़ी जा सकती है। टाइगुन फेसलिफ्ट के लिए रंग विकल्प भी अपडेट किए जा सकते हैं।

    मिल सकते हैं ये फीचर्स

    • Volkswagen Taigun Facelift में ADAS लेवल 2 के फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक स्वचालित इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट और क्रूज कंट्रोल फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग सिस्टम, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और हाइड्रोलिक ब्रेक बूस्टर भी हैं। टाइगुन में रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, डे-नाइट IRVM, रेन सेंसर, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, EBD और ब्रेक असिस्ट भी दिया जा सकता है।
    • इसमें और भी अपडेट दिए जा सकते हैं, जिसमें 360° व्यू कैमरा सेटअप और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है। इसमें अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग और इंटीरियर थीम के लिए नए ऑप्शन मिल सकते हैं।

    कैसा होगा इंजन?

    Volkswagen Taigun Facelift को पहले की तरह ही टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसे पहले से ही 115 PS और 178 Nm जनरेट करने वाला 1.0-लीटर यूनिट इंजन दिया जाता है। इसके साथ ही 150 PS और 250 Nm जनरेट करने वाला बड़ा 1.5-लीटर यूनिट इंजन दिया जाता है। मौजूदा मॉडल को 10.99 लाख रुपये से 19.83 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen Tiguan R-Line पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट