Yamaha FZ-S Fi Hybrid Vs Bajaj Pulsar N150: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट
Yamaha FZ-S Fi Hybrid और Bajaj Pulsar N150 दोनों ही बाइक्स अपने-अपने स्थान पर शानदार हैं। अगर आप एक बाइक चाहते हैं जो आपको स्मार्ट फीचर्स और बेहतर माइलेज दे तो FZ-S Fi Hybrid आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वहीं यदि आप अधिक पावर और स्पीड पसंद करते हैं तो Pulsar N150 आपके लिए बेहतर हो सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई 150cc स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल ऑफर की जाती है। इस सेगमेंट में Yamaha और Bajaj के बीच अक्सर मुकाबला देखने के लिए मिलता है। वहीं, हाल ही में Yamaha ने FZ-S Fi Hybrid को लॉन्च किया है, जो इस सेगमेंट में Pulsar N150 से मुकाबला करती है। दोनों ही बाइक अपने-अपने तरीके से शानदार है, लेकिन दोनें में कुछ खास अंतर भी नहीं है। आइए जानते हैं कि इन दोनों में से इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।
कीमत
- Yamaha FZ-S Fi Hybrid: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,800 रुपये है।
- Bajaj Pulsar N150: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,24,730 रुपये है।
डिजाइन
- Yamaha FZ-S Fi Hybrid: इसे डिजाइन को FZ सीरीज के मसल और एग्रेसिव लुक को बनाए रखा गया है, जिसमें शार्प टैंक एक्सटेंशन और फ्रंट टर्न सिग्नल्स फ्यूल टैंक शराउड्स में इंटीग्रेटेड होतो हैं। इसे Racing Blue और Cyan Metallic Grey दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
- Bajaj Pulsar N150: इसका डिजाइन पूरी तरह से Pulsar N160 से लिया गया है। यह भी स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक के साथ आती है। इसे भी दो कलर ऑप्शन Pearl Metallic White और Ebony Black में पेश किया जाता है।
इंजन
- Yamaha FZ-S Fi Hybrid: इसमें 149cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 12.4PS की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें Smart Motor Generator (SMG) तकनीक दी गई है, जो एक्सीलेरेशन के दौरान अतिरिक्त बूस्ट और माइलेज भी देती है।
- Bajaj Pulsar N150: इसमें 149.68cc का इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 14.5PS की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें FZ-S Fi Hybrid से ज्यादा पावर मिलता है। दोनों ही मोटरसाइकिल को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
- Yamaha FZ-S Fi Hybrid: इसमें 4.2 इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो Y-Connect ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट्स के बारे में बताता है। इसमें LED लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है।
- Bajaj Pulsar N150: इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके कंसोल में स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, रियल-टाइम माइलेज और डिस्टेंस-टू-एंप्टी जैसी जानकारी मिलती है। इसमें Bajaj Ride Connect ऐप से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन और एक USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
अंडरपिनिंग और वजन
- दोनों ही मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों की ही सीट की ऊंचाई 790mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। दोनों में ही डिस्क ब्रेक्स और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। FZ-S Fi Hybrid में 100-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर टायर दिए गए हैं, जबकि Pulsar N150 में 90-सेक्शन फ्रंट और 120-सेक्शन रियर टायर दिए गए हैं।
- FZ-S Fi Hybrid का कर्ब वेट 138kg और 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जबकि Pulsar N150 का वेट 145kg और 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
यह भी पढ़ें- Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन बेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।