Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha भारत ला रही रेट्रो लुक वाली XSR 155 बाइक, Bharat Mobility Expo 2025 में होगी पेश

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 02:00 PM (IST)

    Yamaha XSR 155 Launch यामाहा भारत में अपनी रेट्रो लुक वाली बाइक को लेकर आने वाली है। इससे पहले वह अपनी इस बाइक को Bharat Mobility Expo 2025 में पेश की जाएगी। यह बाइक कोई और नहीं बल्कि Yamaha XSR 155 है। भारतीय बाजार में यह पेश होने के बाद TVS Ronin से मुकाबला करेगी। आईए जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आती है।

    Hero Image
    Yamaha XSR 155 भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 जनवरी के 17 तारीख से लेकर 22 तारीख तक आयोजित होने वाला है। इसमें कई गाड़ियों पेश होने वाली है। 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में Yamaha XSR 155 भी शोकेस हो सकती है। यह मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल देश में सबसे चर्चित बाइक में से एक है, जिसे यामाहा भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। उम्मीद है कि यामाहा इसे कई कलर ऑप्शन में भारत मोबिलिटी में दिखा सकती है। आइए जानते हैं कि Yamaha XSR 155 किन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए क्यों खास

    XSR 155 यामाहा इंडिया के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि यह MT-15 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे पहले से ही भारत में बनाया जा रहा है। इससे लागत और कीमत को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। साथ ही यामाहा को भारत में मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल को एंट्री कराने में मदद भी मिलेगी।

    कैसा है डिजाइन

    यामाहा XSR 155 की स्टाइलिंग काफी सिंपल रखी गई है, जो इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। इसमें आगे की तरफ गोल हेडलाइट से लेकर टियरड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक, एक्सपोज़्ड डेल्टा बॉक्स फ्रेम और छोटे फेंडर तक दिया गया है। जिसकी वजह से यह काफी शानदार दिखती है।

    इंजन काफी पावरफुल

    यामाहा XSR 155 में 155cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक उन लोगों को काफी पसंद आएगी जो रेट्रो लुक की तलाश में रहते हैं। साथ ही इसे युवाओं को भी आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके फ्रेम को यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक के जरिए सस्पेंड किया गया है। वहीं, इसके आगे और पीछे दोनों पहिए में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

    Yamaha XSR 155 कीमत

    अगर यामाहा की यह बाइक  भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश होती है, तो यह संभावित ग्राहकों की रुचि को देखने के लिए एक बेहतरीन मंच होगा और भारतीय बाजार में टीवीएस रोनिन को टक्कर देगी। कंपनी की तरफ से अभी तक इसे भारत में लॉन्च करने की किसी तरह की जानकारी नहीं आई है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 1.4 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki Ninja 1100SX भारत में हुई लॉन्च, एडवांस फीचर्स समेत पावरफुल इंजन से है लैस