Pulsar NS400Z बजाज ने लॉन्च की अपडेटेड बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत
बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Pulsar NS400Z को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। इंजन को अपडेट किया गया है जो 43hp की पावर जेनरेट करता है। पुराने टायर्स की जगह अब Apollo Alpha H1 रेडियल टायर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए सिंटर्ड फ्रंट ब्रेक पैड्स दिए गए हैं। NS400Z में बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Pulsar NS400Z को नए अपडेट्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसे नया अपडेट देने के साथ ही कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है, जबकि इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं कि नई NS400Z को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है?
Pulsar NS400Z में क्या है नया?
- इसे इंजन को भी अपडेट किया गया है। इसमें 373cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 43hp की पावर जेनरेट करता है, जो पहले से पूरे 3hp ज्यादा है और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- इसमें पुराने बायस-प्लाई एमआरएफ टायर्स की जगह अब Apollo Alpha H1 रेडियल टायर्स दिए गए हैं। इन टायर्स का साइज 110/70-ZR17 (सामने) और 150/60-ZR17 (पीछे) है। पीछे वाले टायर को पहले से ज्यादा मोटा रखा गया है। ब्रेकिंग के बेहतर बनाने के लिए NS400Z में अब सिंटर्ड फ्रंट ब्रेक पैड्स दिए गए हैं, जिन्होंने पिछले मॉडल के ऑर्गेनिक यूनिट्स की जगह ली है।
- बाइक में बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। NS400Z कंपनी की पहली बाइक है, जिसमें बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है। इसमें चार राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, रोड, ऑफ-रोड और रेन दिया गया है। इसके स्पोर्ट मोड में अब पहले से ज्यादा शार्प थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है, जबकि बाकी मोड्स पहले की तरह ही है। रेन मोड में सबसे जेंटल रिस्पॉन्स मिलता है और रोड/ऑफ-रोड रेन और स्पोर्ट के बीच कंट्रोल बनाते हैं। बाइक का वजन पहले की तरह ही है। इसकी सीट हाइट 805mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।
Pulsar NS400Z की कीमत
Pulsar NS400Z को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इन अपडेट के साथ ही इसकी कीमत में 7000 रुपये महंगी हुई है, जिसके बाद अब यह 1.92 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिलेगी। यह पहले से ही चार कलर सफेद, लाल, ग्रे और काला में आती थी, लेकिन अब इसमें स्टिकरिंग और ग्राफिक्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।