Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 TVS Apache RTR 310 और भी ज्यादा हुई दमदार, नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:15 PM (IST)

    2025 TVS Apache RTR 310 Launched टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय नेकेड स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 310 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इसमें लॉन्च कंट्रोल की-लेस इग्निशन और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट वाला 5-इंच TFT कंसोल जैसे नए फीचर्स हैं। बाइक नए रंग विकल्पों में भी उपलब्ध है। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें वही 312cc का इंजन है।

    Hero Image
    2025 TVS Apache RTR 310 नए फीचर्स के साथ लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। TVS ने अपनी पॉपलुर नेकेड स्पोर्ट्स बाइक Apache RTR 310 का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे पहले के मुकाबले कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसमें लॉन्च कंट्रोल, की-लेस इग्निशन जैसे कई काम के और मजेदार फीचर्स शामिल हुए हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि 2025 TVS Apache RTR 310 को किन नए खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है कीमत?

    वेरिएंट इंट्रोडक्टरी प्राइस असल प्राइस
    बेस वेरिएंट 2,39,990 रुपये 2,49,990 रुपये
    टॉप वेरिएंट 2,57,000 रुपये 2,67,000 रुपये
    BTO वेरिएंट 2,75,000 रुपये 2,85,000 रुपये

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं तथा प्रारंभिक मूल्य सीमित अवधि के लिए मान्य है।

    क्या नया है?

    1. पहले से ही TVS Apache RTR 310 कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही आती है, लेकिन 2025 मॉडल में इसमें और भी बहुत कुछ जुड़ गया है। ये नए फीचर्स सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि काफी प्रैक्टिकल भी हैं।
    2. नई Apache RTR 310 में बाइक को स्टैंडस्टिल से तेजी स्पीड देने के लिए लॉन्च कंट्रोल, डाउनशिफ्टिंग या ढलान पर बिना थ्रॉटल इनपुट के बाइक को ज्यादा स्मूद तरीके से कंट्रोल करने के लिए इंजन ब्रेकिंग सिस्टम, बाइक को दूर से ही स्टार्ट करने के लिए कीलेस इग्नीशन, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट वाला अपडेटेड 5-इंच TFT कंसोल, ट्रांसपैरेंट क्लच कवर, बाइक को और स्पोर्टी लुक देने के लिए सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
    3. बाइक को नए कलर ऑप्शन भी दिया गया है, जो Fiery Red, Arsenal Black, Fury Yellow और Sepang Blue। इसे पहले से ही Arsenal Black और Fury Yellow कलर में पेश किया जाता रहा है, लेकिन अब इनमें नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। Sepang Blue कलर को केवल BTO वेरिएंट में लेकर आया गया है।

    क्या नहीं बदला?

    TVS Apache RTR 310 का शार्प और अग्रेसिव लुक अब भी बरकरार है, जिसमें यूनिक स्प्लिट LED हेडलाइट है। क्लीन टेल सेक्शन है, जहां इंडिकेटर और नंबर प्लेट टायर हगर पर लगे हैं। Trellis फ्रेम भी वही है। 41mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक मिलता है। BTO वेरिएंट में दोनों साइड KYB का फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।300mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप मौजूद है। बाइक के दोनों सिरों पर 17-इंच अलॉय व्हील्स हैं, जिसमें फ्रंट में 110-सेक्शन और रियर में 150-सेक्शन के Michelin Road 5 टायर्स आते हैं।

    इन फीचर्स से है लैस

    TVS Apache RTR 310 में छह-एक्सिस IMU बेस्ड सिस्टम, Cornering डुअल चैनल ABS, लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर व्हील लिफ्ट प्रोटेक्शन, पांच राइड मोड्स- Urban, Rain, SuperMoto, Sport, Track दिया गया है। इसके साथ ही TFT कंसोल पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कैसा है इंजन?

    TVS Apache RTR 310 के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 312cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 35.6PS की पावर और 28.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च, डुअल-चैनल ABS समेत सिंगल-सीट से लैस